{"_id":"6006e2cf8ebc3e2eef742ae2","slug":"indigo-manager-massacre-bihar-director-general-of-police-said-rupesh-was-killed-for-airport-parking-contract","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंडिगो मैनेजर हत्याकांड: एयरपोर्ट पार्किंग के ठेके को लेकर हुआ रूपेश का कत्ल, डीजीपी ने किया खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंडिगो मैनेजर हत्याकांड: एयरपोर्ट पार्किंग के ठेके को लेकर हुआ रूपेश का कत्ल, डीजीपी ने किया खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: प्रियंका तिवारी
Updated Tue, 19 Jan 2021 08:03 PM IST
विज्ञापन

बिहार के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल
- फोटो : सोशल मीडिया
बिहार के पुलिस महानिदेशक ने एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस महानिदेशक एस. के. सिंघल के अनुसार रूपेश की हत्या एयरपोर्ट पार्किंग के ठेके को लेकर की गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने बताया कि मृतक रूपेश के परिवार के कई लोग इस ठेके में काम में शामिल थे। साथ ही पार्किंग ठेके को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड मामले में पुलिस हर एंगल से गहन जांच में जुटी हुई है। एस. के. सिंघल ने बताया कि इस पूरे मामले पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गहराई से जानकारी ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस महानिदेशक सिंघल का कहना है कि रूपेश हत्याकांड की जांच अपने अंतिम चरण में आ चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस मामले में जो भी तथ्य मिले हैं, उनके अनुसार यही कहा जा सकता है कि बाहर से कांट्रेक्ट किलर को बुलाकर हत्या करवाई गई थी।
उन्होंंने कहा कि ये काफी संवेदनशील मामला बन गया है। फिलहाल रूपेश के परिवार के सदस्यों को मिलने वाले टेंडर के मामले की भी सख्ती से जांच चल रही है। इसके अलावा एयरपोर्ट पार्किंग ठेकेदारी व पारिवारिक ठेके पर पुलिस की नजर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यही दो मामले हैं, जिनके कारण हत्या होने की आशंका है।
उन्होंंने कहा कि इस मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच जारी रही है और बहुत जल्द ही बड़ा खुलासा होगा। हालांकि, इस हत्या के बाद पुलिस किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। आरोपी अभी भी कानून के हाथ से बाहर हैं। बता दें कि गत 12 जनवरी को पटना के पुनाइचक में हुई इस सनसनीखेज वारदात को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। खासतौर पर आरजेडी लगातार नीतीश कुमार सरकार पर सवाल खड़े कर रही है।