IRCTC होटल घोटाला मामला: लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने दायर की ट्रांसफर याचिका, कल हो सकती है सुनवाई
Bihar News: चर्चित आईआरसीटीसी से जुड़े घोटाले को लेकर राबड़ी देवी ने केस को ट्रांसफर करने की अर्जी दाखिल की है। अदालत इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई कर सकती है।
विस्तार
IRCTC होटल घोटाला मामले में राबड़ी देवी ने केस को ट्रांसफर करने की अर्जी दाखिल की है। अदालत इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई कर सकती है। यह मामला फिलहाल अभियोजन साक्ष्य के चरण में है। गौरतलब है कि इस केस में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं। यह मामला IRCTC होटलों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है।
IRCTC hotel corruption case | Rabri Devi moves transfer application of IRCTC corruption case. Court is likely to hear petition on Tuesday. This case is at the stage of Prosecution evidence. In this case Lalu Prasad Yadav, Tejashwi Yadav are also accused.
विज्ञापनविज्ञापन
This case pertains to…— ANI (@ANI) November 24, 2025
पढ़ें: रूसी सैनिकों के लिए बूट बनाने वाली कंपनी पहुंचे मुख्यमंत्री, शपथ के बाद फुल एक्शन में नीतीश कुमार
क्या है IRCTC घोटाला?
आईआरसीटीसी होटल घोटाले का यह मामला यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल का है। उस दौरान लालू यादव रेल मंत्री थे। इस दौरान इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने पुरी और रांची के बीएनआर होटल के संचालन और रखरखाव का ठेका प्राइवेट कंपनियों को देने की प्रक्रिया शुरू की। सीबीआई का आरोप है कि टेंडर प्रोसेस में हेराफेरी की गई ताकि सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को ठेका मिल सके। इसके बदले में इस होटल कंपनी ने लालू परिवार से जुड़ी एक बेनामी कंपनी को कीमत से कहीं कम रेट पर जमीन दी थी।