Bihar: मुर्गी फार्म में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार और गांजा बरामद, आरोपी हिरासत में
कैमूर जिले के अखिनी गांव में पुलिस ने मुर्गी फार्म में छापेमारी कर 3 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 2 मिसफायर कारतूस और 8.12 किलो गांजा बरामद किया।
विस्तार
कैमूर जिले के नुआँव थाना क्षेत्र के अखिनी गांव में पुलिस ने एक मुर्गी फार्म में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार और गांजा जब्त किया। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी आतिफ अफरोज खान मुर्गी फार्म की आड़ में हथियार और नशे का कारोबार चला रहा था। छापेमारी में पुलिस ने 3 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 2 मिसफायर कारतूस और 8.12 किलो गांजा बरामद किया।
पढे़ं; 'तेज प्रताप ने मेरे कपड़े फड़वाए और वीडियो बनवाया', पूर्व सहयोगी सौरभ ने लगाए लालू के बेटे पर आरोप
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। डीएसपी ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त फार्म में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। छापेमारी के बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की और मामले की आगे की जांच जारी रखी है।