{"_id":"68edf771ce8ce79ff109cc8c","slug":"mukhiya-sangha-upset-with-the-slow-pace-of-development-works-patna-news-c-1-1-noi1443-3517668-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: विकास कार्यों की धीमी रफ्तार से मुखिया संघ नाराज, कहा- वर्तमान विधायक को मिला टिकट तो होगा विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: विकास कार्यों की धीमी रफ्तार से मुखिया संघ नाराज, कहा- वर्तमान विधायक को मिला टिकट तो होगा विरोध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Tue, 14 Oct 2025 04:03 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Election: सुजीत कुमार सिंह कहा कि वे भाजपा के वोटर बने रहेंगे, पर राघवेंद्र को समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी प्रगति और पारदर्शिता की कमी को नाराजगी एक बड़ा कारण है।

मुखिया संघ ने वर्तमान विधायक पर जताया विरोध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुखिया संघ ने स्थानीय राजनीति में विद्रोह का एलान कर दिया है। संगठन ने वर्तमान विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बिगुल फूंक दिया गया है। मुखिया संघ का साफ तौर पर कहना है कि अगर पार्टी राघवेंद्र प्रताप सिंह को इस बार भी टिकट देती है तो वे सभी मिलकर उन्हें हराने का काम करेंगे।

बसंतपुर मुखिया सुजीत कुमार सिंह कहा कि वे भाजपा के वोटर बने रहेंगे, पर राघवेंद्र को समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी प्रगति और पारदर्शिता की कमी को नाराजगी एक बड़ा कारण है। हमलोग लगभग 40 हजार वोट को प्रभावित कर सकते है। यह चेतावनी पार्टी नेतृत्व के लिए संकेत है कि स्थानीय शिकायतों पर ध्यान देना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: एनडीए उम्मीदवारों की लिस्ट पर मंथन जारी, कांग्रेस व RJD के बीच जल्द बन सकती है सहमति
बागीपाकड़ के मुखिया समीर कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी को भाजपा के सिपाही में से ही किसी अन्य को उम्मीदवार बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों की राय ली जाएगी। वहीं मुखिया संघ के बयान के बाद क्षेत्रीय राजनीतिक तापमान बढ़ गया है और आगामी चुनावों में इसका असर दिखेगा। संघ ने कहा कि अगर समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी दी गई है।