Bihar Election 2025 Live: नामांकन की उल्टी गिनती शुरू, सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन और एनडीए में बढ़ी हलचल
{"_id":"68edb5f6664caede180f0298","slug":"bihar-election-2025-live-seat-sharing-updates-nda-mahagathbandhan-first-list-announcement-2025-10-14","type":"live","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025 Live: नामांकन की उल्टी गिनती शुरू, सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन और एनडीए में बढ़ी हलचल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:21 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल तेजी से गरमाता जा रहा है। पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख करीब है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
- फोटो : अमर उजाला

विज्ञापन
लाइव अपडेट
12:05 PM, 14-Oct-2025
'बिहार की जनता को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा'
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA एकजुट है। बैठकें चल रही हैं। हमने सीटों की संख्या तय कर ली है। अब सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है। जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और बिहार की जनता को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है।"
10:17 AM, 14-Oct-2025
गोपाल मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन
JDU नेता गोपाल मंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन कर बैठे। उन्होंने कहा, "हमें मुख्यमंत्री से मिलना है... टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे।"
#WATCH पटना (बिहार): JDU नेता गोपाल मंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन कर बैठे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025
उन्होंने कहा, "हमें मुख्यमंत्री से मिलना है... टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे।" pic.twitter.com/kTQGg28Htj
08:11 AM, 14-Oct-2025
'हम लोग बिहार जीतने जा रहे हैं'
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोग बिहार जीतने जा रहे हैं, महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है और आगे बिहार की बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं, वह 14 नवंबर से दूर होनी शुरू हो जाएंगी। समझौते या (महागठबंधन के बीच सीट बटवारे को लेकर)ऐलान की बात है तो हम इसकी जल्द से जल्द घोषणा करने जा रहे हैं... आगामी एक से दो दिनों में घोषणा कर दी जाएगी। कोई समस्या नहीं है, सब कुछ ठीक है।"
07:53 AM, 14-Oct-2025
Bihar Election 2025 Live: नामांकन की उल्टी गिनती शुरू, सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन और एनडीए में बढ़ी हलचल
बिहार विधानसभा चुनाव का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी मंगलवार को इस पर अंतिम फैसला हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, राजद और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों पर अब भी सहमति नहीं बन पाई है, वहीं वामदलों ने भी अपने पारंपरिक इलाकों पर दावा ठोक दिया है।उधर एनडीए खेमे में भी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है। बीजेपी और जदयू के बीच कई सीटों को लेकर मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं। सियासी हलकों में चर्चाएं जोरों पर हैं कि आज देर शाम तक महागठबंधन और एनडीए, दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकते हैं, जिसके साथ ही बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनते और पुराने टूटते दिख सकते हैं।