सब्सक्राइब करें

Bihar Election 2025 Live: नामांकन की उल्टी गिनती शुरू, सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन और एनडीए में बढ़ी हलचल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 14 Oct 2025 12:21 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल तेजी से गरमाता जा रहा है। पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख करीब है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है।

Bihar Election 2025 Live seat sharing updates nda mahagathbandhan first list announcement
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

लाइव अपडेट

12:05 PM, 14-Oct-2025
'बिहार की जनता को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा'

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA एकजुट है। बैठकें चल रही हैं। हमने सीटों की संख्या तय कर ली है। अब सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है। जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और बिहार की जनता को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है।"
10:17 AM, 14-Oct-2025
गोपाल मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन

JDU नेता गोपाल मंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन कर बैठे। उन्होंने कहा, "हमें मुख्यमंत्री से मिलना है... टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे।"
 
08:11 AM, 14-Oct-2025
'हम लोग बिहार जीतने जा रहे हैं'

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोग बिहार जीतने जा रहे हैं, महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है और आगे बिहार की बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं, वह 14 नवंबर से दूर होनी शुरू हो जाएंगी। समझौते या (महागठबंधन के बीच सीट बटवारे को लेकर)ऐलान की बात है तो हम इसकी जल्द से जल्द घोषणा करने जा रहे हैं... आगामी एक से दो दिनों में घोषणा कर दी जाएगी। कोई समस्या नहीं है, सब कुछ ठीक है।"
 
07:53 AM, 14-Oct-2025

Bihar Election 2025 Live: नामांकन की उल्टी गिनती शुरू, सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन और एनडीए में बढ़ी हलचल

बिहार विधानसभा चुनाव का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी मंगलवार को इस पर अंतिम फैसला हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, राजद और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों पर अब भी सहमति नहीं बन पाई है, वहीं वामदलों ने भी अपने पारंपरिक इलाकों पर दावा ठोक दिया है।

उधर एनडीए खेमे में भी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है। बीजेपी और जदयू के बीच कई सीटों को लेकर मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं। सियासी हलकों में चर्चाएं जोरों पर हैं कि आज देर शाम तक महागठबंधन और एनडीए, दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकते हैं, जिसके साथ ही बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनते और पुराने टूटते दिख सकते हैं।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed