{"_id":"69240c12b4a26eaa800445bd","slug":"nalanda-news-20-lakh-rupees-stolen-from-a-jewellery-shop-in-nalanda-patna-news-c-1-1-noi1243-3663552-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: थाने से कुछ ही दूरी पर ज्वेलरी दुकान में 20 लाख की चोरी, सेंधमारी कर घटना को दिया अंजाम; हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: थाने से कुछ ही दूरी पर ज्वेलरी दुकान में 20 लाख की चोरी, सेंधमारी कर घटना को दिया अंजाम; हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:00 PM IST
सार
Bihar Crime: व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से चोरों का हौसला बुलंद हो गया है और वे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
विज्ञापन
मौके पर लगी भीड़
विज्ञापन
विस्तार
नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र में देर रात एक बार फिर बड़ी चोरी की घटना ने स्थानीय कारोबारियों और आम जनता को सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने को मजबूर कर दिया है। थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित छबीलापुर बाजार की जगदम्बा ज्वेलरी दुकान में अज्ञात बदमाशों ने सेंधमारी कर करीब 20 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए। घटना की गंभीरता और प्रशासन की लगातार उदासीनता से आक्रोशित व्यापारियों ने राजगीर-छबीलापुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
Trending Videos
दीवार तोड़कर की गई सेंधमारी
पीड़ित कारोबारी चंदन वर्मा ने बताया कि चोरों ने दुकान की पिछली दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया और मुख्य तिजोरी का ताला तोड़कर सारे आभूषण उड़ा ले गए। सारी जमा पूंजी खत्म हो गई। करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गई है। इसमें कुछ ग्राहकों के जेवरात भी शामिल थे जो मरम्मत के लिए रखे गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बार-बार हो रही चोरी की घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब छबीलापुर बाजार में चोरी की घटना घटी है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में बाजार की कई दुकानों में इसी तरह सेंधमारी और चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सका है। हमलोग बार-बार पुलिस से गुहार लगाते रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
पढे़ं; बख्तियारपुर फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार बुजुर्ग की मौत; पोता गंभीर
व्यापारियों का आरोप: चोरों का बढ़ता मनोबल
व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से चोरों का हौसला बुलंद हो गया है और वे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सड़क जाम कर रहे व्यापारियों ने मांग की है कि तत्काल चोरों को गिरफ्तार किया जाए, पीड़ित कारोबारी को मुआवजा दिया जाए और बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटनास्थल पर पहुंचे छबीलापुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। सर्किल इंस्पेक्टर भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। आक्रोशित व्यापारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोरों को पकड़ मामलें का उद्भेदन कर लिया जाएगा। हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि उन्हें केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई चाहिए। घटना के करीब एक घंटे बाद तक राजगीर-छबीलापुर सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है।