सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Nalanda news A video of a ward councilor demanding money in the PM Awas Yojana has gone viral.

Bihar: नालंदा में PM आवास योजना में 30 हजार रुपये की मांग, वार्ड पार्षद का वीडियो वायरल; न्याय की लगाई गुहार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा Published by: पटना ब्यूरो Updated Fri, 02 Jan 2026 03:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: वीडियो में पीड़िता गिड़गिड़ाते हुए कहती हैं कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। इस पर वार्ड पार्षद ने जवाब दिया कि पैसा नहीं है तो काम बंद कर दो। यह घटना सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर पेश करती है।

Nalanda news A video of a ward councilor demanding money in the PM Awas Yojana has gone viral.
वार्ड पार्षद का धमकी देते वीडियो हुआ वायरल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना में भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नालंदा जिले के हिलसा नगर परिषद में वार्ड नंबर 10 के पार्षद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह PM आवास योजना की लाभार्थी से 30 हजार रुपए की मांग करते हुए खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं।

Trending Videos


लाभार्थी ने लगाई न्याय की गुहार
वार्ड संख्या 10 की निवासी सुमन्ता देवी, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर निर्माण की स्वीकृति मिली है, उन्होंने एसडीओ हिलसा को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि स्वीकृति मिलने के बाद वार्ड पार्षद शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू सिंह ने मोटी रकम की मांग की। जब वह राशि देने में असमर्थता जताई, तो पार्षद ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम रुकवा दिया और धमकी दी। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वीडियो में साफ दिख रही है धमकी
29 दिसंबर का बताया जा रहा यह वीडियो अत्यंत संवेदनशील है। इसमें वार्ड पार्षद शैलेंद्र कुमार साफ शब्दों में कहते सुने जा सकते हैं, तुम जहां तक आगे बढ़ोगे, उतनी ही दिक्कत तुम्हें झेलनी पड़ेगी। ना तुम्हें धनंजय मुख्य पार्षद बचाएगा और ना ही नगर परिषद। आराम से पैसा लाकर मेरे पास पहुंचा दो और काम करते रहो, नहीं तो काम बंद कर दो। 30,000 रुपए मैं लूंगा।

पढ़ें: शादीशुदा बहन को कॉल कर परेशान करने का विरोध पड़ा भारी, दो भाइयों की जमकर पिटाई; पिता-पुत्र पर आरोप

वीडियो में पीड़िता गिड़गिड़ाते हुए कहती हैं कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। इस पर वार्ड पार्षद का जवाब है, पैसा नहीं है तो काम बंद कर दो। यह घटना सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर पेश करती है।

प्रशासन ने शुरू की जांच
हिलसा के एसडीओ अमित कुमार पटेल ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हमें आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। चूंकि आवेदन में जान से मारने की धमकी का भी उल्लेख है, इसलिए संबंधित थाने को भी इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

वार्ड पार्षद का पलटवार
आरोपों के जवाब में वार्ड पार्षद शैलेंद्र कुमार ने वायरल वीडियो से इनकार करते हुए कहा कि यह उनका वीडियो नहीं है। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए दावा किया कि मैं सुमन्ता देवी के घर के पास गया था। मैंने केवल इतना कहा कि जो सड़क पर निर्माण सामग्री गिराकर काम किया जा रहा है, उसे समेट लें। 8 फीट चौड़ी सड़क पर मटेरियल गिराकर अतिक्रमण किया गया है। हालांकि, वायरल वीडियो में साफ तौर पर 30 हजार रुपए की मांग और धमकी सुनाई देती है, जो पार्षद के बयान को कमजोर करती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed