Bihar News: बेकाबू कार ने कई राहगीरों को रौंदा, एक महिला सहित तीन घायल; डिवाइडर से टकराने पर मची अफरा-तफरी
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर एक बेकाबू कार ने कई राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। कार डिवाइडर से टकराने के बाद चालक और उसके साथी मौके से फरार हो गए।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजावलपुर एनएच-28 के पास देर शाम एक तेज रफ्तार और बेकाबू कार ने कई राहगीरों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि कार सवार लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि कार समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार राहगीरों को कुचलते हुए एनएच-28 के डिवाइडर पर जा चढ़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग सहम गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
दो की हालत गंभीर बताई जा रही
घायलों को तुरंत इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना में घायल मनोज कुमार, जो सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव के निवासी हैं, ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शाम में बाजार आए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनके परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने आशंका जताई कि चालक नशे में था और कई अन्य लोग भी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें- Bihar News: कल्याण बिगहा पहुंचे नीतीश कुमार, फरियादियों की यह बात सुन चौंक गए सीएम, अधिकारियों को दिया निर्देश
पूरे मामले में सकरा थाना प्रभारी सुखविंदर कुमार ने बताया कि एक कार द्वारा यह दुर्घटना की गई है, जिसमें तीन राहगीर घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार लोग वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए हैं। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त किया जा रहा है और वाहन मालिक की पहचान की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।