सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   motihari doctor negligence woman death scissors left after delivery operation

Bihar News: 'पेट में छूटी कैंची, डेढ़ साल तक दर्द', महिला की गई जान, डॉक्टर पर लगे लापरवाही के आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Fri, 02 Jan 2026 02:20 PM IST
विज्ञापन
सार

मोतिहारी जिले में एक महिला की मौत के बाद डॉक्टर की गंभीर लापरवाही का आरोप सामने आया है। परिजनों का कहना है कि डेढ़ साल पहले प्रसव ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में कैंची छोड़ दी थी, जिससे उसे लगातार दर्द होता रहा।

motihari doctor negligence woman death scissors left after delivery operation
मृतक महिला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोतिहारी जिले में एक महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि करीब डेढ़ साल पहले प्रसव ऑपरेशन के दौरान महिला डॉक्टर ने महिला के पेट में कैंची छोड़ दी थी, जिसकी वजह से अब उसकी मौत हो गई।
Trending Videos


पूरा मामला मोतिहारी जिले के जीतना थाना क्षेत्र अंतर्गत झांझरा गांव का है। यहां की रहने वाली उषा देवी को परिजन प्रसव के लिए मोतिहारी के ज्ञानबाबू चौक स्थित डॉ. संगीता कुमारी के क्लिनिक में लेकर गए थे। ऑपरेशन के दौरान उषा देवी ने एक बेटी को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि इसी ऑपरेशन के समय महिला डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए उसके पेट में कैंची छोड़ दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिजनों के अनुसार, ऑपरेशन के बाद उषा देवी को लगातार पेट में हल्का दर्द होता रहा, लेकिन किसी को भी इसकी असली वजह का पता नहीं चल सका। दो दिन पहले अचानक महिला के पेट में तेज दर्द शुरू हुआ, जिससे वह बुरी तरह छटपटाने लगी। इसके बाद परिजनों ने उसका एमआरआई स्कैन कराया, जिसकी रिपोर्ट देखकर सभी के होश उड़ गए। जांच में सामने आया कि महिला के पेट के अंदर एक कैंची मौजूद है।


ये भी पढ़ें- Bihar News: बेकाबू कार ने कई राहगीरों को रौंदा, एक महिला सहित तीन घायल; डिवाइडर से टकराने पर मची अफरा-तफरी

डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन कराने की सलाह दी। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उषा देवी को शहर के रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती करवाया। वहां ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट से कैंची तो निकाल ली गई, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके और ऑपरेशन के दौरान ही उसकी मौत हो गई। वहीं, इस मामले में महिला डॉक्टर डॉ. संगीता कुमारी ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि डेढ़ साल के दौरान महिला ने कहीं और भी ऑपरेशन कराया हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि उनके द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही संभव नहीं है। फिलहाल मृतक महिला के शव और ऑपरेशन के दौरान निकली कैंची को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। मामले को लेकर परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed