वैशाली जिला के वैशाली प्रखंड में नववर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने आए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सारण जिले के भेल्दी निवासी लालबहादुर राम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, लालबहादुर राम अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने और वैशाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने पहुंचे थे। इसी दौरान सड़क पर अत्यधिक भीड़ और जाम की स्थिति बन गई। इसी बीच एक मोटरसाइकिल लालबहादुर के पैर पर चढ़ गई। इसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।
आरोप है कि मोटरसाइकिल सवार युवक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया, जिसके बाद लालबहादुर राम की बेरहमी से पिटाई की गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उनके दोस्तों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच-74 को जाम कर जमकर हंगामा किया। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
पढे़ं; मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, चैंबर में घुसे सनकी युवक ने मचाया हड़कंप
पुलिस ने मृतक के दोस्तों की निशानदेही पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान की जा सके। मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन भी दिया गया है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। इस मामले में सदर-2 एसडीपीओ ने बताया कि शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।