सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Patna News: Bihar Wins Silver Medal in Special Olympics Bharat-National Football Championship 2025

Bihar: स्पेशल ओलंपिक्स भारत-नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार को रजत पदक, खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 21 Nov 2025 06:50 PM IST
सार

Patna News: स्पेशल ओलंपिक्स भारत–नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत पदक जीता। कोलकाता में आयोजित इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों के 300 खिलाड़ी शामिल हुए। बिहार के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की मेहनत ने राज्य को गौरवान्वित किया।
 

विज्ञापन
Patna News: Bihar Wins Silver Medal in Special Olympics Bharat-National Football Championship 2025
खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

17 से 21 नवंबर तक कोलकाता के साल्ट लेक सिटी स्थित साई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स भारत–नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, कोलकाता और SAI सेक्टर–3 के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई।

Trending Videos

 
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने जताया गर्व
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने बेहतरीन कौशल, तालमेल, अनुशासन और टीमवर्क का परिचय देकर बिहार को गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि राज्य के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणादायक है और उनके मनोबल को बढ़ाने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
20 राज्यों के 300 से अधिक खिलाड़ी थे शामिल
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 20 राज्यों से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बिहार से 10 सदस्यीय टीम उतरी, जिसमें तीन प्रशिक्षक और सात खिलाड़ी शामिल थे। कोचिंग स्टाफ में अजीत कुमार, गौरव कुमार और कुंदन कुमार पांडे रहे, जबकि खिलाड़ियों में धीरज कुमार (कैप्टन), संतु कुमार, शेखर कुमार, सौम्या, मयंक कुमार, भास्कर तेजस्वी और तेजस किशोर शामिल थे। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड समर गेम्स 2027 के लिए एक महत्वपूर्ण क्वालिफायर भी है।

यह भी पढ़ें- Bihar: नई सरकार के शपथ ग्रहण की अगली सुबह बिहार में विपक्षी दल के नेता की हत्या; मृतक पर भी दर्ज थे कई मामले
 
वर्ल्ड समर गेम्स 2027 के लिए भी अहम मंच
स्पेशल ओलंपिक्स भारत के सचिव संदीप कुमार, जो चिली में होने वाले वर्ल्ड समर गेम्स 2027 की फुटबॉल सिलेक्शन कमिटी के सदस्य भी हैं, बिहार से ही ताल्लुक रखते हैं। यह तथ्य भी राज्य के लिए गौरव की बात है। स्पेशल ओलंपिक्स भारत, जिसे भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय तथा स्पेशल ओलंपिक्स इंक. से मान्यता प्राप्त है, मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए संरचित स्पोर्ट्स प्रोग्राम के माध्यम से शारीरिक और मानसिक क्षमता बढ़ाने को समर्पित है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed