{"_id":"686a2d6f4b111230420f8dae","slug":"rohtas-bihar-news-farmer-dies-under-suspicious-circumstances-family-allege-murder-sasaram-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3136998-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: संदिग्ध हालत में मिला किसान का शव, परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर जताई हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: संदिग्ध हालत में मिला किसान का शव, परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर जताई हत्या की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Sun, 06 Jul 2025 05:35 PM IST
विज्ञापन
सार
Rohtas News: पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए बयान और आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। घटना की हर बिंदु से पड़ताल की जा रही है और मामले में शामिल लोगों से पूछताछ भी की जाएगी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतास जिले के धौड़ाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकाढ़ा गांव में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक किसान का शव घर के नजदीक स्थित दालान में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान गांव के 55 वर्षीय सुरेश यादव के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
विज्ञापन

Trending Videos
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के पुत्र इंदर कुमार ने पुलिस को दिए बयान में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि सुरेश यादव एक लंबे समय से अपने गोतिया पाटीदारों के साथ जमीन को लेकर विवाद में थे। इस भूमि विवाद में न्यायालय का फैसला सुरेश यादव के पक्ष में आ चुका था, और वह अपनी ज़मीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया में लगे हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- गोपाल खेमका हत्याकांड: बेउर जेल से प्रतिबंधित सामग्री बरामद, कई कर्मी निलंबित; डिप्टी CM सम्राट क्या बोले?
इंदर कुमार के अनुसार, यह बात विरोधी पक्ष को नागवार गुजर रही थी और कई बार उनके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार की रात जब सुरेश यादव भोजन करने के बाद दालान में सोने गए, तो उसी दौरान विपक्षी पाटीदारों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
घटना की जानकारी मिलते ही धौड़ाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल भेजा। एसआई सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए बयान और आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। घटना की हर बिंदु से पड़ताल की जा रही है और मामले में शामिल लोगों से पूछताछ भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री बोले- रोबोटिक सर्जरी बनेगी आधुनिक इलाज की पहचान, IGIMS में भी स्थापित होगी यूनिट
गांव में दहशत और तनाव, पुलिस बढ़ा रही निगरानी
घटना के बाद धनकाढ़ा गांव में तनाव का माहौल है। परिजन जहां लगातार हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं गांव के लोग भी इस घटना को चौंकाने वाली मान रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सुरेश यादव एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और आत्महत्या की आशंका कम ही नजर आती है। इस बीच पुलिस ने गांव में सतर्कता बढ़ा दी है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके और किसी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।