{"_id":"68690774cf2154aebc012ff7","slug":"rohtas-bihar-news-husband-gave-poison-to-his-wife-accused-arrested-with-weapon-sasaram-news-bihar-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3133803-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पति ने पत्नी को जहर देकर मार डाला, बेटी बोली- यह विवाद हुआ था, पापा ने हत्या कर दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पति ने पत्नी को जहर देकर मार डाला, बेटी बोली- यह विवाद हुआ था, पापा ने हत्या कर दी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Sun, 06 Jul 2025 09:27 AM IST
विज्ञापन
सार
Rohtas Crime News: पति-पत्नी के बीच छोटी सी बात के लिए शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया। पुलिस ने वारदात के बाद मामले की जांच की तो आरोपी के कमरे से एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद हुआ।

पोस्टमार्टम हाउस में परिजन
विस्तार
रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया गांव में शनिवार को एक पति ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि बलिया गांव निवासी विनोद राय का अपनी पत्नी किरण देवी के साथ शुक्रवार की रात सब्जी में तेल डालने को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद विनोद राय ने चुपके से अपनी पत्नी को खाने में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे मौके पर हीं उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन

Trending Videos
बेटी की शिकायत पर पिता गिरफ्तार
घटना के बाद मृतका किरण देवी की पुत्री रिया कुमारी की शिकायत पर पहुंची नटवार थाने की पुलिस ने आरोपी पिता विनोद राय को घर से ही गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि मां बाप के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था और शुक्रवार की रात विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने मां की जहर देकर हत्या कर दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी विनोद राय के कमरे की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा तथा कारतूस भी बरामद किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठनका गिरने से दो भाई और महिला समेत चार लोगों की मौत, एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल
वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस
मामले में नटवार थाने के चौकीदार निर्मल पांडे ने बताया कि बलिया गांव में एक व्यक्ति पर खुद की पत्नी को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।