{"_id":"693ed2574bfda3e5db0af041","slug":"rohtas-bihar-news-man-dies-after-being-hit-by-bus-villagers-set-the-bus-on-fire-rohtas-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3734653-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सड़क हादसे के बाद बवाल, युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने बस फूंकी, मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सड़क हादसे के बाद बवाल, युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने बस फूंकी, मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,रोहतास
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Sun, 14 Dec 2025 10:35 PM IST
सार
रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में आरा–सासाराम पथ पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक राजेश गिरी की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने यात्री बस को घेरकर उसमें सवार स्कूली बच्चों को सुरक्षित उतारने के बाद बस में आग लगा दी।
विज्ञापन
घटनास्थल पर जुटी भीड़
विज्ञापन
विस्तार
रोहतास जिले के आरा–सासाराम पथ पर रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद हालात बेकाबू हो गए। युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। यह घटना नोखा थाना क्षेत्र के स्थानीय बस स्टैंड के समीप हुई। मृतक की पहचान भलुआही गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश गिरी उर्फ भुअर गिरी के रूप में की गई है। बस में यात्रियों की जगह विद्यालय की ओर से टूर पर गए बच्चे सवार थे, जिन्हें सुरक्षित उतारने के बाद बस में आग लगा दी गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की शाम राजेश गिरी बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड के पास एक यात्री बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा और बस की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सिंचाई कार्यालय के समीप बस को घेर लिया। इसके बाद सभी सवारों को सुरक्षित उतारकर बस में आग लगा दी गई। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही देर में पूरी तरह खाक हो गई।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड; आज कैमूर समेत कई जिलों में घना कोहरा, ट्रेनें भी लेट
बस में आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नोखा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।
इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके कारण आरा–सासाराम पथ पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। काफी प्रयासों के बाद अंचल अधिकारी मधुसूदन चौरसिया और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार द्वारा उचित कार्रवाई और मुआवजे के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।
Trending Videos
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की शाम राजेश गिरी बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड के पास एक यात्री बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा और बस की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सिंचाई कार्यालय के समीप बस को घेर लिया। इसके बाद सभी सवारों को सुरक्षित उतारकर बस में आग लगा दी गई। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही देर में पूरी तरह खाक हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड; आज कैमूर समेत कई जिलों में घना कोहरा, ट्रेनें भी लेट
बस में आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नोखा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।
इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके कारण आरा–सासाराम पथ पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। काफी प्रयासों के बाद अंचल अधिकारी मधुसूदन चौरसिया और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार द्वारा उचित कार्रवाई और मुआवजे के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।