Bihar : एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्साह या हंगामा! शोर शराबों के बीच नेताओं ने कसा तंज; दिया ये तर्क
Bihar Election: सासाराम के दिनारा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी भीड़ और जोरदार नारेबाजी के बीच मंच पर मौजूद नेता भी असहज नजर आए। कार्यक्रम में प्रत्याशियों और समर्थकों ने अपनी ताकत दिखाते हुए हंगामेदार माहौल बनाया।

विस्तार
सासाराम जिले के दिनारा में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भारी शोर-शराबा देखने को मिला। अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जुटी भीड़ नेताओं के भाषण के दौरान लगातार जयकारे लगाती रही, जिससे मंच पर मौजूद सभी नेता पूरे कार्यक्रम के दौरान असहज रहे।

कार्यक्रम को बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल, पूर्व सांसद कविता सिंह, जदयू नेता जय कुमार सिंह, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह और आरएलएम नेता आलोक सिंह सहित कई वरीय नेताओं ने संबोधित किया।
मंच से लोगों को शांत कराते दिखे नेता
हंगामे को मंत्री ने बताया उत्साह
कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में मंत्री जनक राम ने कहा कि हर जगह एनडीए को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता भरपूर आशीर्वाद दे रही है और सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। हंगामे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का उग्र व्यवहार नहीं, बल्कि नेताओं के सम्मान में उनका उत्साह है।
ये भी पढ़ें- Bihar: बोधगया पहुंचे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बोले-संतों का अपमान करना मूर्खता, ऐसी चीजों से बचना चाहिए
प्रत्याशियों ने दिखाई ताकत
पूरा कार्यक्रम एनडीए घटक दलों के प्रत्याशियों की ताकत दिखाने का मंच बना। सभी प्रत्याशी भारी समर्थकों के साथ पहुंचे और उनके समर्थकों ने झंडे-बैनर और नारेबाजी के माध्यम से अपने नेताओं का समर्थन जताया। इस हंगामेदार कार्यकर्ता सम्मेलन की चर्चा पूरे जिले में जोर-शोर से हो रही है।
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन
ये भी पढ़ें- Bihar: जेपी नड्डा की बैठक से पहले BJP ऑफिस के सामने बवाल, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सर्वेक्षण कर्मी