{"_id":"694d01347a668c68cf07e202","slug":"rohtas-bihar-news-teacher-health-deteriorated-during-training-uproar-over-basic-facilities-rohtas-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3771849-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: प्रशिक्षण के दौरान डायट परिसर में शिक्षिका की बिगड़ी तबीयत, सुविधाओं को लेकर शिक्षकों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: प्रशिक्षण के दौरान डायट परिसर में शिक्षिका की बिगड़ी तबीयत, सुविधाओं को लेकर शिक्षकों ने किया हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासाराम
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:55 PM IST
सार
Bihar: शिक्षकों ने प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य को एक पत्र लिखकर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक, नर्स एवं एंबुलेंस की तैनाती का मांग किया है।
विज्ञापन
इलाजरत बीमार शिक्षिका एवं प्रदर्शन करते शिक्षक
विज्ञापन
विस्तार
सासाराम शहर के फजलगंज स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में गुरुवार को प्रशिक्षण के दौरान एक शिक्षिका की अचानक तबियत बिगड़ने से नाराज शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया। सभी शिक्षक कड़ाके की ठंड के बीच डायट परिसर में बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर हंगामा कर रहे थे और उन्होंने विभाग के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जाहिर की। हालांकि बीमार शिक्षिका की तबीयत फिलहाल स्थिर बताई जाती है और चिकित्सकों की देखरेख में उनका सदर अस्पताल सासाराम में इलाज चल रहा है।
Trending Videos
प्रशिक्षण के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत
बताया जाता है कि डायट परिसर में इन दिनों शिक्षकों के लिए एक पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। गुरुवार को भी सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा था, तभी डेहरी की रहने वाली एक शिक्षिका रूबी बाला सिंह अचानक बेहोश हो गईं। आनन-फानन में उन्हें सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती गया, जहाँ इलाज के बाद शिक्षिका के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। वहीं मामले में प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य नीरज कुमार ने बताया कि उक्त शिक्षिका पूर्व से हीं कुछ अस्वस्थ चल रही थीं। प्रशिक्षण के दौरान अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो अब पूरी तरह स्वस्थ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं; : सड़क किनारे खड़ी कार में डंफर ने मारी टक्कर, चालक घायल; ग्रामीणों ने भाग रहे डंफर चालक को पकड़ा
बुनियादी सुविधाओं को लेकर शिक्षकों का हंगामा
दरअसल कड़ाके की ठंड के बीच डाइट परिसर में चल रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। शिक्षिका कृतिका सिंहा ने बताया कि इतनी ठंड में सुबह 7 बजे से हीं सभी शिक्षकों को योगा सेशन में शामिल होना पड़ता है, लेकिन छात्रावास में नहाने के लिए ना गर्म पानी की व्यवस्था है और ना हीं पीने के लिए शुद्ध पेयजल। साथ हीं डायट परिसर में आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस, नर्स एवं चिकित्सकों की भी तैनाती नहीं की गई है। जिससे प्रतीत होता है कि विभाग शिक्षकों के स्वास्थ्य एवं बुनियादी सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है। वहीं प्रशिक्षु शिक्षक मोहम्मद अमान ने कहा कि ठंड बहुत ज्यादा है और ऐसे में विभाग को प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं के प्रति संज्ञान लेना चाहिए।