{"_id":"6867633f12e12aa5890e8e41","slug":"rohtas-bihar-news-traffic-police-negligence-young-man-died-after-being-crushed-by-truck-road-blocked-sasaram-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3130050-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: यातायात पुलिस की बड़ी लापरवाही, नो एंट्री में घुसे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला; विरोध में बवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: यातायात पुलिस की बड़ी लापरवाही, नो एंट्री में घुसे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला; विरोध में बवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Fri, 04 Jul 2025 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार
सदर एसडीएम आशुतोष रंजन ने कहा कि सड़क हादसे में हुई एक युवक की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़क से हटा दिया गया है। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया की जा रही है।

सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोग
विस्तार
सासाराम में जिला मुख्यालय सासाराम से यातायात पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के गौरक्षणी मोहल्ले में महावीर मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह नो एंट्री में घुसे एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमडिहरी गांव निवासी अनिल चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक गौरव कुमार अपने बाइक से कोचिंग जा रहा था, तभी महावीर मंदिर के समीप एक ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर हीं युवक की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक भीड़भाड़ वाले इलाके से ट्रक लेकर आराम से फरार हो गया, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
सड़क जाम कर प्रदर्शन
घटना के तुरंत बाद नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि नो एंट्री के बावजूद अक्सर पूरे दिन शहर में ट्रकों का परिचालन होता रहता है। अगर यातायात पुलिस द्वारा नो एंट्री का अनुपालन सख्ती से किया जाता तो युवक की जान बच सकती थी। इस दौरान आक्रोशित लोग एसपी को घटनास्थल पर बुलाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
डीएसपी के आश्वासन पर हटे लोग
इधर, घटना की सूचना मिलते हीं सदर एसडीएम आशुतोष रंजन एवं डीएसपी वन दिलीप कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को समझा बूझाकर सड़क से हटाने का प्रयास शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने आश्वासन देकर लोगों को सड़क से हटाया, जिससे यातायात सामान्य रूप से बहाल हो सका। हालांकि इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था लगभग दो घंटे तक प्रभावित हुई और लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
बेगूसराय में ज्वेलरी शॉप के मालिक की हत्या, अपराधियों ने मारकर फेंकी लाश; जांच में जुटी पुलिस
यातायात पुलिस की बड़ी लापरवाही
गौरतलब हो कि घटना के पीछे यातायात पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल शहर में सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक नो एंट्री के तहत बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है, लेकिन बावजूद इसके लगभग 8 बजे शहर के व्यस्त इलाके गौरक्षणी में एक ट्रक से हुई दुर्घटना ने यातायात पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। बता दें कि शहर में यातायात पुलिस की मिली भगत से भारी वाहनों का छिटपुट प्रवेश होता रहता है, जिसके कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
वहीं घटना के संदर्भ में
विज्ञापन

Trending Videos
सड़क जाम कर प्रदर्शन
घटना के तुरंत बाद नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि नो एंट्री के बावजूद अक्सर पूरे दिन शहर में ट्रकों का परिचालन होता रहता है। अगर यातायात पुलिस द्वारा नो एंट्री का अनुपालन सख्ती से किया जाता तो युवक की जान बच सकती थी। इस दौरान आक्रोशित लोग एसपी को घटनास्थल पर बुलाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी के आश्वासन पर हटे लोग
इधर, घटना की सूचना मिलते हीं सदर एसडीएम आशुतोष रंजन एवं डीएसपी वन दिलीप कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को समझा बूझाकर सड़क से हटाने का प्रयास शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने आश्वासन देकर लोगों को सड़क से हटाया, जिससे यातायात सामान्य रूप से बहाल हो सका। हालांकि इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था लगभग दो घंटे तक प्रभावित हुई और लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
बेगूसराय में ज्वेलरी शॉप के मालिक की हत्या, अपराधियों ने मारकर फेंकी लाश; जांच में जुटी पुलिस
यातायात पुलिस की बड़ी लापरवाही
गौरतलब हो कि घटना के पीछे यातायात पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल शहर में सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक नो एंट्री के तहत बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है, लेकिन बावजूद इसके लगभग 8 बजे शहर के व्यस्त इलाके गौरक्षणी में एक ट्रक से हुई दुर्घटना ने यातायात पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। बता दें कि शहर में यातायात पुलिस की मिली भगत से भारी वाहनों का छिटपुट प्रवेश होता रहता है, जिसके कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
वहीं घटना के संदर्भ में