सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   tejaswhi yadav closed mukesh sahni invited by tej prata yadav on makar sankranti 2025 dahi chooda party

Bihar Politics : तेजस्वी यादव के करीबी मुकेश सहनी तेज प्रताप यादव के साथ! लालू यादव के बेटे की बड़ी तैयारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sun, 11 Jan 2026 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News : लालू प्रसाद यादव का पूरा राजनीतिक कुनबा लैंड फॉर जॉब की चार्जशीट में आ गया है, लेकिन बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार में रोज नया कुछ कर रहे हैं।

tejaswhi yadav closed mukesh sahni invited by tej prata yadav on makar sankranti 2025 dahi chooda party
मुकेश साहनी के साथ तेज प्रताप यादव। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लालू परिवार और राष्ट्रीय जनता दल से निकाले गए तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति में इस बार कुछ अलग ही करने के मूड में दिख रहे हैं। लैंड फॉर जॉब मामले में माता-पिता, भाई और बहनों के साथ चार्जशीटेड होने के बावजूद तेज प्रताप यादव रुक नहीं रहे हैं। न तनाव लेते दिख रहे हैं। अब उन्होंने तेजस्वी यादव की परछाई की तरह लोकसभा-विधानसभा चुनाव में साथ रहे मुकेश सहनी को न्यौता दिया है। मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा पार्टी में वह लगातार न्यौता पहुंचाने चर्चित शख्सियतों के पास पहुंच चुके हैं। वह भाजपाई दिग्गजों से मिलते-मिलते आज, वीआईपी प्रमुख सहनी के पास भी पहुंच गए। दोनों की अच्छी मुलाकात रही।
Trending Videos


तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी जी से उनके आवास पहुंचकर भेंट मुलाकात किया और आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित मेरे सरकारी आवास पर "दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम" हेतु आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही मुकेश सहनी जी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

tejaswhi yadav closed mukesh sahni invited by tej prata yadav on makar sankranti 2025 dahi chooda party
मंत्री लेसी सिंह को भी दिया न्यौता। - फोटो : सोशल मीडिया

मंत्री लेशी सिंह से भी की मुलाकात
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से मुलाकात करने के बाद तेज प्रताप ने मंत्री लेशी सिंह से मुलाकात की। उन्होंने लिखा कि हार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण की मंत्री श्रीमती लेशी सिंह जी से उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात किया और आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर "दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम" हेतु आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया।



tejaswhi yadav closed mukesh sahni invited by tej prata yadav on makar sankranti 2025 dahi chooda party
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ तेज प्रताप यादव - फोटो : अमर उजाला

तेज प्रताप ने महामहिम के साथ-साथ इन मंत्रियों को भी दिया न्यौता 

तेज प्रताप यादव 14 फरवरी को अपने सरकारी आवास पर दही चूड़ा भोज कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों को तो बुलाया ही साथ ही अपने सत्ता पक्ष के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को भी उनके आवास पर जाकर आमंत्रण पत्र दिया। तेज प्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार, मंत्री मदन सहनी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष सुमन, पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश समेत कई लोगों को दही चुरा भोज कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है। फिर वह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पास भी पहुंचे और उन्हें दही चूड़ा भोज कार्यक्रम पर आमंत्रित किया।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed