Bihar Politics : तेजस्वी यादव के करीबी मुकेश सहनी तेज प्रताप यादव के साथ! लालू यादव के बेटे की बड़ी तैयारी
Bihar News : लालू प्रसाद यादव का पूरा राजनीतिक कुनबा लैंड फॉर जॉब की चार्जशीट में आ गया है, लेकिन बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार में रोज नया कुछ कर रहे हैं।
विस्तार
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी जी से उनके आवास पहुंचकर भेंट मुलाकात किया और आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित मेरे सरकारी आवास पर "दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम" हेतु आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही मुकेश सहनी जी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया।
मंत्री लेशी सिंह से भी की मुलाकात
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से मुलाकात करने के बाद तेज प्रताप ने मंत्री लेशी सिंह से मुलाकात की। उन्होंने लिखा कि हार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण की मंत्री श्रीमती लेशी सिंह जी से उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात किया और आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर "दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम" हेतु आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया।
तेज प्रताप ने महामहिम के साथ-साथ इन मंत्रियों को भी दिया न्यौता
तेज प्रताप यादव 14 फरवरी को अपने सरकारी आवास पर दही चूड़ा भोज कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों को तो बुलाया ही साथ ही अपने सत्ता पक्ष के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को भी उनके आवास पर जाकर आमंत्रण पत्र दिया। तेज प्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार, मंत्री मदन सहनी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष सुमन, पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश समेत कई लोगों को दही चुरा भोज कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है। फिर वह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पास भी पहुंचे और उन्हें दही चूड़ा भोज कार्यक्रम पर आमंत्रित किया।