{"_id":"68545873b6384742b8005ee2","slug":"upendra-kushwaha-received-threats-from-lawrence-gang-said-we-will-kill-you-in-10-days-news-in-hindi-2025-06-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: 'पार्टी विशेष पर बोले तो जान से मार देंगे, अंजाम भुगतना होगा', उपेंद्र कुशवाहा को बिश्नोई गैंग से धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: 'पार्टी विशेष पर बोले तो जान से मार देंगे, अंजाम भुगतना होगा', उपेंद्र कुशवाहा को बिश्नोई गैंग से धमकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शुभम कुमार
Updated Fri, 20 Jun 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
सार
राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। जहां उन्होंने बताया कि अलग-अलग नंबरों से उन्हें सात कॉल और एमएमएस के जरिए 10 दिन में खत्म करने की चेतावनी दी गई। कुशवाहा ने एसएसपी पटना से कार्रवाई की मांग करते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया।

उपेंद्र कुशवाहा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य और एनडीए गठबंधन दल के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि अलग-अलग नंबर से सात बार आए धमकी भरे कॉल में उन्हें दस दिनों के अंदर जान से मारने की धमकी दी है।
अंजाम भुगतना पड़ेगा...कुछ ऐसे मिली धमकी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में कुशवाहा ने कहा कि आज शाम 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- Air India Tragedy: एअर इंडिया की 15% उड़ानों में कटौती, 21 जून से 15 जुलाई तक इन अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर असर
दस दिनों में जान से मारने की धमकी
राज्यसभा सांसद ने कहा कि धमकी भरे कॉल और मैसेज में दस दिनों में जान से मारने की बात कही गई। उन्होंने एसएसपी पटनी से मामले में संज्ञान लेने और दोषियो के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। साथ ही कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां अस्वीकार्य है। इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है।
ये भी पढ़ें:- US: 'ईरान पर हमले को लेकर क्या सोचता हूं, किसी को पता नहीं....', ट्रंप ने WSJ की रिपोर्ट को किया खारिज

Trending Videos
अंजाम भुगतना पड़ेगा...कुछ ऐसे मिली धमकी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में कुशवाहा ने कहा कि आज शाम 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- Air India Tragedy: एअर इंडिया की 15% उड़ानों में कटौती, 21 जून से 15 जुलाई तक इन अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर असर
दस दिनों में जान से मारने की धमकी
राज्यसभा सांसद ने कहा कि धमकी भरे कॉल और मैसेज में दस दिनों में जान से मारने की बात कही गई। उन्होंने एसएसपी पटनी से मामले में संज्ञान लेने और दोषियो के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। साथ ही कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां अस्वीकार्य है। इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है।
ये भी पढ़ें:- US: 'ईरान पर हमले को लेकर क्या सोचता हूं, किसी को पता नहीं....', ट्रंप ने WSJ की रिपोर्ट को किया खारिज