Pawan Singh : कोर्ट पहुंचे भोजपुरी स्टार पवन सिंह; पत्नी से तलाक पर नहीं बनी बात, जुटी भीड़
Pawan Singh : भोजपुरी फिल्म सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति तलाक मामले में आरा कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। दोनों पक्ष के बहस के बीच पवन सिंह का पक्ष एक बार सेटेलमेंट के लिए तैयार हुआ लेकिन दूसरे पक्ष ने समय ले लिया है।

विस्तार
भोजपुरी फिल्म सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच तलाक मामले में आरा कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। उनके पहुंचते ही हजारों की संख्या में उनके फैन भी कोर्ट पहुंचे। काफी देर के बहस के बाद भी मामला नहीं। इस दौरान पवन सिंह का पक्ष एक बार सेटेलमेंट के लिए तैयार हुआ लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह के वकील ने इस बात पर विचार करने के लिए समय ले लिया है।


नहीं हो पाया फैसला
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने तलाक के लिए आरा के फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई थी। अर्जी में उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा। आज इस मामले में आरा फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई है। माना जा रहा था कि आज फैसला हो जायगा लेकिन सेटलमेंट को ले कर फैसला नही हो पाया। पवन सिंह का पक्ष एक बार सेटेलमेंट कराने की बात कह रहा था, जबकि दूसरा पक्ष ज्योति सिंह सेटलमेंट करने या ना करने को ले कर समय मांगा है। सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तारीख दी गई थी जिसके बाद आज पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति दोनों कोर्ट पहुंचे थे।

इससे पहले भी पहुंचे थे कोर्ट
पिछली बार इस मामले में पवन सिंह को 28 अप्रैल और 26 मई को कोर्ट में हाजिर होने के लिए आदेश दिया गया था। आज सुबह दोनों कोर्ट पहुंचे। पवन सिंह के साथ उनके ढेर समर्थक मौजूद रहे,वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी अपने वकील और परिवार के साथ दिखीं। दोनों को देखने के लिए कोर्ट के अंदर और बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी।

ससुर की मंशा सही नहीं
फैमली कोर्ट में घंटों बातचीत कर काउंसलिंग करने का भी प्रयास किया गया लेकिन दोनों तरफ से बात नही बनी। पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह ने बताया कि हमारा पक्ष तलाक के लिए अर्जी दिया है और वह साथ रहना नहीं चाहते हैं। हमारा पक्ष कंपसेसन के नाम पर एक बार में सेटलमेंट देने को तैयार है लेकिन उनके ससुर की मंशा ठीक नहीं है। उनलोगों को पता नहीं क्या दिक्कत है। साथ भी नही रहना चाहते और सेटलमेंट भी नही कर रहें हैं।
पत्नी कह रही साथ रहना है मुझे
ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय का कहना है कि मेरा पक्ष यानी ज्योति सिंह अपने पति के साथ रहना चाहती है। उनके द्वारा उनपर इतना अत्याचार किया गया बावजूद वह साथ रहने को तैयार हैं और साथ नही रहना तो 8 करोड़ कंपसेसन के रुप में दे ताकि ज्योति की पढ़ाई लिखाई और जीवन गुजारा हो सके लेकिन पवन सिंह का पक्ष किसी शहर में एक मकान और सिर्फ पढ़ाई का खर्च देने की बात कर रहे हैं जिसको ज्योति के पिता ने खारिज कर दिया। इस वजह से काउंसिलिंग की बात फेल हो गई। अब कोर्ट के हाथ में फैसला है कि जज क्या निर्णय लेते हैं।
पहली पत्नी की मौत के बाद यह उनकी दूसरी शादी
पवन सिंह ने 2018 में यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। तलाक का मामला होने के बाद ज्योति सिंह बीते कई महीनों से अपने मायके में रह रही हैं। पवन सिंह अपने पैतृक गांव आरा के जोकहरी से बारात लेकर गए थे। अब रिश्तों में खटास के बाद बात कोर्ट तक पहुंच गई है। आज इस मामले पर सुनवाई हो रही थी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.