Bihar News: भैंस बचाने गए पशुपालक की दिनदहाड़े हत्या, पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश
अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के संथाल टोला में पशुपालक उपेंद्र हेंब्रम की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 11 दिसंबर की सुबह भैंस चोरी का विरोध करने पर अपराधियों ने उनके सिर पर डंडे से हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
विस्तार
अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत संथाल टोला में पशुपालक उपेंद्र हेंब्रम की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज वारदात 11 दिसंबर की सुबह हुई थी, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोज की तरह 11 दिसंबर को तड़के करीब चार बजे उपेंद्र हेंब्रम दो दुधारू भैंस लेकर अपने घर के पश्चिम स्थित बांध के पास खेत में चराने गए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी भैंस छीनकर ले जाने की कोशिश की। उपेंद्र हेंब्रम ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उनके सिर पर डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया। गंभीर रूप से घायल उपेंद्र वहीं गिर पड़े, जिसके बाद अपराधी दोनों भैंस लेकर मौके से फरार हो गए।
सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ने पर उपेंद्र हेंब्रम को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि उपेंद्र हेंब्रम अविवाहित थे। घटना के बाद मृतक की रिश्तेदार सूरजमुखी देवी के आवेदन पर भरगामा थाना में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मामले का खुलासा करते हुए अररिया के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फारबिसगंज के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इस टीम में भरगामा, नरपतगंज और फारबिसगंज थाना के थानाध्यक्षों के साथ DIU टीम को भी शामिल किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना, तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबसे पहले सुपौल जिले के एक संदिग्ध व्यक्ति मिथिलेश कुमार उर्फ मिट्टू उमर (31 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य सहयोगियों के नाम उजागर किए। इसके बाद पुलिस ने बबलू यादव उर्फ बोरहन और मुकेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- Bihar: थावे दुर्गा मंदिर में बड़ी चोरी, मां के आभूषण और लॉकर से लाखों की नकदी ले उड़े चोर; सुरक्षा पर उठे सवाल
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि भैंस चोरी के बाद उन्हें टाटा 407 वाहन के माध्यम से राजोखर स्थित चंद्रदेई मवेशी हटिया ले जाकर बेचने की कोशिश की गई थी। तकनीकी जांच के बाद वाहन चालक छोटू उर्फ दिलशाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टाटा 407 वाहन (नंबर BRIG A8192) को भी बरामद कर लिया है।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि चंद्रदेई मवेशी हटिया में चोरी के मवेशियों की खरीद-फरोख्त करने वालों की भी गहन जांच की जा रही है। साथ ही इस गिरोह की जिले के अन्य इलाकों में हुई भैंस चोरी की घटनाओं में संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।