सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   LDC Accuses Purnia SDM of Assault and Forced Resignation; Complaint Filed

Bihar: कर्मचारी ने SDM पर लगाया मारपीट और जबरन इस्तीफा लिखवाने का आरोप, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: पूर्णिया ब्यूरो Updated Fri, 19 Dec 2025 09:35 PM IST
सार

पूर्णिया जिले के धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में लिपिक आशीष कुमार ने SDM अनुपम कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। आशीष का कहना है कि एसडीएम ने उनके साथ अभद्रता की, मारपीट की और दबाव डालकर इस्तीफा लिखवाया।

विज्ञापन
LDC Accuses Purnia SDM of Assault and Forced Resignation; Complaint Filed
धमदाहा एसडीओ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया जिले के धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां तैनात एक निम्न वर्गीय लिपिक (LDC) ने अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित कर्मचारी आशीष कुमार ने आरोप लगाया कि एसडीएम अनुपम कुमार ने उनके साथ अभद्रता की, मारपीट की और जबरन त्यागपत्र लिखवा लिया।

Trending Videos

आशीष कुमार ने एससी-एसटी थाने में दिए आवेदन में बताया कि एसडीएम का कर्मचारियों के प्रति व्यवहार अक्सर तानाशाहीपूर्ण रहता है। घटना के दिन एसडीएम ने उन पर हमला किया और दबाव बनाकर इस्तीफा लिखवाया। आशीष ने कहा कि वरीय अधिकारी होने के कारण अब तक कोई कुछ नहीं बोल पाता था, लेकिन जब मामला मारपीट और जबरन इस्तीफे तक पहुंचा, तो उन्हें कानून का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत?

 

इस घटना के विरोध में कर्मचारी संगठन भी लामबंद हो गए हैं। संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्णिया एसपी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए एसडीएम अनुपम कुमार ने इसे बेबुनियाद बताया। एसडीएम ने कहा कि आपदा विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें लंबे समय से लंबित थीं। बार-बार निर्देश देने के बावजूद कर्मचारी कार्य में प्रगति नहीं दिखा रहा था। जब काम को लेकर पूछताछ की गई, तो कर्मचारी ने अपनी गलती मानने के बजाय इसे धमकाने का रूप दे दिया।

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि वह जनता के प्रति जवाबदेह हैं। मौके पर अवर निर्वाची पदाधिकारी और सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। उनका कहना था कि उद्देश्य किसी को अपमानित करना नहीं था, बल्कि सरकारी काम को समय पर पूरा कराना था।

हालांकि, पुलिस को आवेदन प्राप्त हो चुका है, लेकिन अभी तक प्राथमिकी (FIR) दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन के दो महत्वपूर्ण अंगों के बीच छिड़ी इस जंग ने अनुमंडल कार्यालय के कामकाज पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। अब वरीय अधिकारियों की जांच रिपोर्ट ही इस विवाद का समाधान तय करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed