Bihar News: बिहार के श्यामानंद का विदेशी धरती पर दमदार वार, इंडोनेशिया में MMA मुकाबला जीता
रोहतास जिले के सासाराम निवासी इंटरनेशनल एमएमए फाइटर श्यामानंद ने इंडोनेशिया के बाली में आयोजित कांगू फाइट नाइट में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने मेजबान देश के फाइटर फारेल स्टीफेन को पहले ही राउंड में दो मिनट से भी कम समय में नॉकआउट कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
विस्तार
रोहतास जिले के सासाराम निवासी इंटरनेशनल एमएमए फाइटर श्यामानंद ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। इंडोनेशिया के बाली में आयोजित कांगू फाइट नाइट प्रतियोगिता में श्यामानंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान देश के फाइटर फारेल स्टीफेन को पहले ही राउंड में करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। श्यामानंद ने अपने प्रतिद्वंदी को दो मिनट से भी कम समय में नॉकआउट कर मुकाबला जीत लिया।
भारतीय फाइटर किसी से कम नहीं
इंडोनेशिया में शानदार जीत के बाद श्यामानंद अपने गृह जिला रोहतास पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह प्रतियोगिता 14 दिसंबर को आयोजित की गई थी और पहले राउंड में ही उन्हें जीत हासिल हो गई। उन्होंने कहा कि भारतीय पहलवानों और फाइटर्स को कमतर आंकने वालों को जवाब देने का माद्दा भारतीय खिलाड़ियों में है। श्यामानंद ने कहा, “किसी भी देश का फाइटर हो, हम भारतीय फाइटर्स उसे चारों खाने चित करने की क्षमता रखते हैं। मेरा अगला लक्ष्य विश्व स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर भारतीय तिरंगे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और ऊंचाई तक ले जाना है।”
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत?
खेल प्रेमियों में खुशी और गर्व का माहौल
श्यामानंद की इस ऐतिहासिक जीत के बाद खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। रोहतास जिले के साथ-साथ पूरे देश में इस उपलब्धि को लेकर गर्व का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि श्यामानंद ने अपने खेल करियर की शुरुआत सासाराम से बॉक्सिंग के जरिए की थी। इसके बाद उन्होंने राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई खिताब अपने नाम किए। बाद में उन्होंने बेंगलुरु स्थित इंडिया कंपैक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी से प्रशिक्षण लेकर मिक्स मार्शल आर्ट में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। आज श्यामानंद लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।