सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   araria protest against developed india guarantee employment livelihood mission bill

Bihar News: मनरेगा बिल के विरोध में मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,अररिया Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 19 Dec 2025 05:56 PM IST
सार

अररिया में मनरेगा को समाप्त कर नए विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन बिल के विरोध में जन जागरण शक्ति संगठन, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय और नरेगा संघर्ष मोर्चा ने रैली और धरना आयोजित किया।

विज्ञापन
araria protest against developed india guarantee employment livelihood mission bill
अररिया में मनरेगा बिल के विरोध में बड़ी रैली - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अररिया में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को समाप्त कर नए विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन अधिनियम बिल के विरोध में जन जागरण शक्ति संगठन, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय और नरेगा संघर्ष मोर्चा ने संयुक्त रूप से बड़ा प्रदर्शन किया। अररिया बस स्टैंड से धरना स्थल तक रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों मजदूर शामिल हुए। इसके बाद धरना स्थल पर सभा आयोजित की गई और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया।

Trending Videos

प्रदर्शनकारियों ने नए कानून को मजदूर-विरोधी और संविधान-विरोधी करार देते हुए इसका पुरजोर विरोध किया। उनका कहना था कि मनरेगा में मजदूरों को काम की मांग पर 100 दिनों का गारंटीड रोजगार मिलता था, जबकि नए कानून में यह अधिकार छीन लिया गया है। सरकार को अब मनमाने ढंग से काम खोलने या बंद करने की छूट मिल गई है। खेती के पीक सीजन में सालाना 60 दिनों तक काम रोका जा सकेगा, जिससे मजदूरों की आजीविका प्रभावित होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

फंडिंग में भी बड़ा बदलाव किया गया है। पहले केंद्र सरकार कुल खर्च का लगभग 90% वहन करती थी, अब राज्यों पर 40% बोझ डाला गया है। बिहार जैसे गरीब राज्य के लिए यह हजारों करोड़ का अतिरिक्त भार होगा। ग्राम सभाओं के अधिकार भी छीने गए हैं—अब काम की प्राथमिकता विकसित भारत स्टैक के अनुसार तय होगी, न कि ग्राम सभा द्वारा।

सभा में प्रदर्शनकारियों ने नए कानून की प्रतियां प्रतीकात्मक रूप से जलाईं और नारे लगाए: "मनरेगा पर हमला नहीं चलेगा", "काम का अधिकार वापस करो", "संविधान बचाओ, मजदूर बचाओ"। ज्ञात हो कि संसद ने 18 दिसंबर की रात राज्यसभा में यह बिल पास कर दिया, हालांकि नए कानून में 125 दिनों का रोजगार गारंटी का दावा किया गया है, लेकिन विरोधी इसे दिखावा बता रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत?

जन जागरण शक्ति संगठन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि इतने महत्वपूर्ण कानून को बिना व्यापक चर्चा के आनन-फानन में पास करना सरकार की मनमानी है। बिहार में हर साल 50 लाख और देश में 5 करोड़ परिवार मनरेगा पर निर्भर हैं। मांडवी देवी ने कहा कि यह अधिकार छीनकर सरकार दो महीने योजना बंद रखेगी, जिससे 100 दिनों का काम भी मुश्किल हो जाएगा। मायानंद ऋषिदेव ने सवाल उठाया कि अगर 125 दिन देने हैं तो कानून बदलने और महात्मा गांधी का नाम हटाने की क्या जरूरत?

रैली में दीपनारायण पासवान, ज्योति कुमारी, नीतू माहि, रश्मि कुमारी, गौतम कुमार, पवन राम, नारद पासवान, ब्रह्मानंद ऋषिदेव, सुनील कुमार, पवन कुमार सहित सैकड़ों मजदूर शामिल हुए। देशभर में इस बिल के खिलाफ विरोध तेज हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed