फारबिसगंज में पशुपति इंडस्ट्रीज का उद्घाटन: दिलीप जायसवाल बोले- जनता ने राजद-कांग्रेस को दी पांच साल की छुट्टी
Araria News: फारबिसगंज में पशुपति इंडस्ट्रीज का उद्घाटन करते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने रोजगार और विकास की बात कही। मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और सरकार के कार्यों को जनता का समर्थन बताया।
विस्तार
फारबिसगंज (अररिया) में उद्योग सह पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल ने पशुपति इंडस्ट्रीज का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि इस उद्योग के शुरू होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार बिहार में उद्योग और सड़क निर्माण के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है।
रोजगार और विकास को लेकर सरकार की प्राथमिकता
मंत्री ने कहा कि सरकार की नीति है कि उद्योगों को बढ़ावा देकर युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाए। पशुपति इंडस्ट्रीज जैसे उद्योग न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देंगे, बल्कि पलायन को भी कम करने में सहायक होंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रही है।
मीडिया के सवालों पर विपक्ष पर हमला
उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने राजद, कांग्रेस, इंडी गठबंधन और ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता ने राजद और कांग्रेस, इंडी गठबंधन को अगले पांच साल के लिए आराम करने की छुट्टी दे दी है। उन्होंने अपनी बात को उदाहरण के तौर पर रखते हुए कहा कि जैसे पढ़ाई में लापरवाही करने वाले बच्चों को मास्टर छुट्टी दे देता है, वैसे ही जनता ने भी ऐसे दलों को विराम दे दिया है।
राहुल गांधी और शशि थरूर पर बयान
मंत्री ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे ऐसे नेता हैं जो अपने देश का खाते हैं और दूसरे देश का गुणगान करते हैं। वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डुबाने का जो बचा-खुचा काम है, उसे शशि थरूर पूरा कर रहे हैं। उनका कहना था कि एनडीए सरकार के विकास कार्यों से घबराकर विपक्ष अनर्गल बयानबाजी कर रहा है।
पढ़ें- Bihar : रोहिणी ने कसा तंज, घुसपैठियों से मिलीभगत करने का लगाया आरोप; कहा- पार्टी अब साजिशकर्ताओं के हवाले
मां की बात कार्यक्रम से जुड़ा आयोजन
बताया गया कि फारबिसगंज में आयोजित मां की बात कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान ही पशुपति इंडस्ट्रीज फैक्टरी के उद्घाटन समारोह में मंत्री ने ये बातें कही। उन्होंने दोहराया कि सरकार का फोकस राजनीति से अधिक विकास और रोजगार सृजन पर है।
इस अवसर पर नरपतगंज विधायक देवयंती यादव, कांग्रेस के वर्तमान विधायक मनोज विश्वास, भाजपा के पूर्व विधायक विद्यासागर केसरी और मंचन केसरी सहित पशुपति इंडस्ट्रीज राइस मिल के प्रोपराइटर पप्पू जायसवाल मौजूद रहे। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.