Bihar : रोहिणी ने कसा तंज, घुसपैठियों से मिलीभगत करने का लगाया आरोप; कहा- पार्टी अब साजिशकर्ताओं के हवाले
Bihar : रोहिणी आज फिर सोशल मीडिया पर आकर पार्टी और पार्टी नेतृत्व पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की सामाजिक न्याय की विरासत को उन साजिशकर्ताओं के हवाले कर दिया गया है, जो विरोधी खेमे के इशारे पर पार्टी को खोखला कर रहे हैं।
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल के भीतर वैचारिक संघर्ष और नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर अंदरूनी कलह अब सतह पर आती दिख रही है। खुद को सच्चा लालूवादी बताने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने वर्तमान नेतृत्व और उनके इर्द-गिर्द सक्रिय घेरे को कठघरे में खड़ा कर दिया है। आरोप है कि लालू प्रसाद यादव की सामाजिक न्याय की विरासत को उन साजिशकर्ताओं के हवाले कर दिया गया है, जो विरोधी खेमे के इशारे पर पार्टी को खोखला कर रहे हैं। परिवार और पार्टी से अलग होने वाली रोहिणी आचार्य ने आज पटना में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के सन्दर्भ में कहा है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : आज होगी राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लालू भी होंगे शामिल; लेंगे महत्वपूर्ण निर्णय
असली लालूवादी बनाम घुसपैठिए
रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जिस किसी ने भी हाशिए पर खड़े समाज और वंचितों के लिए निस्वार्थ भाव से संघर्ष किया है, वह आज पार्टी की बदहाली को देखकर चुप नहीं रह सकता। वफादारों का कहना है कि पार्टी की कमान फिलहाल ऐसे घुसपैठियों के हाथों में है, जिन्हें लालूवाद को खत्म करने के टास्क के साथ भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आज जनता के हक की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी की असली चाबी उन साजिशकर्ताओं के पास है, जो फासीवादी ताकतों के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। ये लोग अपने नापाक इरादों में सफल होते दिख रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : NEET छात्रा के कपड़ों पर क्या मिला? दो पुलिस अधिकारी निलंबित; 11 जनवरी को हुई थी मौत
सोशल मीडिया पर क्या लिखा रोहिणी ने
जो सही मायनों में लालूवादी होगा, जिस किसी ने भी लालू जी के द्वारा, हाशिए पर खड़ी आबादी - वंचितों के हितों के लिए मजबूती से लड़ने वाली, खड़ी की गयी पार्टी के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्ष किया होगा, जिस किसी को भी लालू जी के द्वारा सामाजिक - आर्थिक न्याय के लिए किए गए सतत संघर्ष एवं प्रयासों का गौरवबोध होगा, जिसे लालू जी की राजनीतिक विरासत व् विचारधारा को गर्व के साथ आगे ले जाने की परवाह होगी, वो अवश्य ही पार्टी की मौजूदा बदहाली के लिए जिम्मेवार लोगों से सवाल करेगा एवं ऐसे लोगों की संदिग्ध - संदेहास्पद भूमिका के खिलाफ अंजाम की परवाह किए बिना अपनी आवाज उठाएगा ...
वर्त्तमान की कड़वी , चिंताजनक एवं दुःखद सच्चाई यही है कि " आज जनता के हक़ - हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए जानी जाने वाली, जन - जन की पार्टी की असली कमान फासीवादी विरोधियों के द्वारा भेजे गए वैसे घुसपैठियों - साजिशकर्ताओं के हाथों में है , जिन्हें लालूवाद को तहस - नहस करने के टास्क के साथ भेजा गया है , कब्ज़ा जमाए बैठे ऐसे लोग अपने गंदे मकसद में काफी हद तक सफल होते भी दिखते हैं "..
नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाल रहे को सवालों से भागने , सवालों से बचने , जवाब देने से मुँह चुराने, तार्किक - तथ्यात्मक जवाब देने की बजाए भ्रम फ़ैलाने, लालूवाद व् पार्टी की हित की बात करने वालों के साथ दुर्व्यवहार , अभद्र आचरण , अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की बजाए अपने गिरेबान में झांकना होगा और अगर "वो" चुप्पी साधता है, तो उस पर साजिश करने वाले गिरोह के साथ मिलीभगत का दोष व् आरोप स्वतः ही साबित होता है ..
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.