{"_id":"6974ec2943e4da76dd0198cb","slug":"two-child-death-to-fire-in-patna-patna-news-c-1-1-noi1480-3878759-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patna News: शॉर्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग, दो मासूम जिंदा जले, गांव में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patna News: शॉर्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग, दो मासूम जिंदा जले, गांव में पसरा मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:56 PM IST
विज्ञापन
सार
मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना क्षेत्र के दनारा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खलिहान में बनी पुआल की झोपड़ी में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में झोपड़ी में खेल रहे दो बच्चे आ गए।
मसौढ़ी के भगवानगंज में दो मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत
विज्ञापन
विस्तार
मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना क्षेत्र के दनारा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खलिहान में बनी पुआल की झोपड़ी में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में झोपड़ी में खेल रहे दो बच्चे आ गए। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलते ही भगवानगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
खेत में काम कर रहे थे पिता
भगवानगंज थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि दनारा गांव निवासी किसान विकास कुमार शनिवार की शाम खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके तीन बच्चे खलिहान में बनी पुआल की झोपड़ी में खेल रहे थे। अचानक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे झोपड़ी में आग लग गई। बताया गया कि तीन वर्षीय पुत्र अंशु कुमार झोपड़ी से बाहर निकल गया, जबकि प्रियांशु कुमार (6) और मानसी कुमारी (2) अंदर ही रह गए। आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों बच्चों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और वे झोपड़ी के अंदर ही जिंदा जल गए।
ग्रामीणों की कोशिश नाकाम
धुआं और आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी और दोनों मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही प्रतीत हो रहा है, हालांकि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
परिवार में कोहराम, गांव में शोक
इस हृदयविदारक घटना के बाद मृत बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव की महिलाएं और बुजुर्ग परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं। एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
ये भी पढ़ें: अब JDU नेता ललन सिंह के बिगड़े बोल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दिया विवादित बयान
मुआवजे की मांग
ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि विकास कुमार गरीब मजदूर हैं और इस हादसे ने उनके परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है।
Trending Videos
खेत में काम कर रहे थे पिता
भगवानगंज थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि दनारा गांव निवासी किसान विकास कुमार शनिवार की शाम खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके तीन बच्चे खलिहान में बनी पुआल की झोपड़ी में खेल रहे थे। अचानक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे झोपड़ी में आग लग गई। बताया गया कि तीन वर्षीय पुत्र अंशु कुमार झोपड़ी से बाहर निकल गया, जबकि प्रियांशु कुमार (6) और मानसी कुमारी (2) अंदर ही रह गए। आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों बच्चों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और वे झोपड़ी के अंदर ही जिंदा जल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों की कोशिश नाकाम
धुआं और आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी और दोनों मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही प्रतीत हो रहा है, हालांकि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
परिवार में कोहराम, गांव में शोक
इस हृदयविदारक घटना के बाद मृत बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव की महिलाएं और बुजुर्ग परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं। एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
ये भी पढ़ें: अब JDU नेता ललन सिंह के बिगड़े बोल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दिया विवादित बयान
मुआवजे की मांग
ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि विकास कुमार गरीब मजदूर हैं और इस हादसे ने उनके परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है।