Bihar : एक ही घर के दो युवकों ने दो बहनों की जिंदगी बर्बाद की, फिर खौफनाक वारदात; गड्ढे से किसका शव निकाला?
Murder Case : पुलिस ने सुनसान जगह से एक सड़ी-गली लाश एक गड्ढे से खोदकर निकाली। उस गड्ढे में सिर्फ लाश ही नहीं थी, बल्कि दो बहनों की बर्बाद जिंदगी की कहानियां भी दफन थी, जो अब शव के साथ बाहर निकली हैं।
विस्तार
दोस्ती और रिश्तों पर आधारित एक सनसनीखेज वारदात ने पूर्णिया को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने 6 दिनों से लापता शख्स की सड़ी-गली लाश एक गड्ढे से खोदकर निकाली है। शव की पहचान के पहले आरोपी की पहचान हुई, जिसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया। उस गड्ढे से सिर्फ लाश ही नहीं निकली, बल्कि दो बहनों की बर्बाद जिंदगी की कहानियां भी सबके सामने आई। फिर हत्या की वजह भी। उन दो जिंदगियों को बर्बाद करने का आरोपी बना छोटा भाई जमीन के अंदर दफन कर दिया गया, जबकि उसी कहानी का एक और किरदार मृतक का बड़ा भाई जेल की हवा खा रहा है। मृतक युवक मोहनपुर के धोबिनिया बासा निवासी लालू यादव का पुत्र नवीश कुमार था, जबकि हत्या का आरोपी मृतक का मित्र साजन कुमार है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दो बहनों की बर्बाद की थी जिंदगी
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया बयान में आरोपी साजन ने पुलिस को बताया कि पहले नवीश के बड़े भाई का उसकी सगी बहन के साथ अफेयर था। उसने साजन की बहन को भगाकर ले गया। इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें नवीश के बड़े भाई को जेल भी जाना पड़ा था। साजन ने आगे बताया कि इस घटना के बाद मृतक नवीश ने उसकी चचेरी बहन को भी प्रेम जाल में फंसा लिया था। इसी बात की जानकारी मिलने पर साजन ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर नवीश की हत्या की साजिश रची।
घर से बुलाकर ले गया था
मृतक नवीश के पिता लालू यादव ने पुलिस को बताया कि 15 नवंबर को आरोपी साजन कुमार अपने भाई रितेश कुमार, गुड्डू कुमार, जीजा अमन यादव और बिहारी यादव के साथ उनके घर आया और लक्ष्मीनिया बस्ती ले जाने की बात कहकर नवीश को अपने साथ ले गया। जब नवीश शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और 17 नवंबर को उसके दोस्तों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया।
मृतक के पिता ने आरोपी को पकड़ किया था पुलिस के हवाले
लालू यादव ने 17 नवंबर को साजन को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। बाद में, जब पुलिस को साजन के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले, तो उसे दोबारा पकड़ा गया और सख्ती से पूछताछ की गई। कड़ी पूछताछ में साजन टूट गया और उसने पूरी कहानी पुलिस के सामने रख दी। उसने बताया कि उसने नविश को पहले लगभग 10 से अधिक बार चाकू के वार किया और फिर गला काटकर नवीश की हत्या कर दी। साजन की निशानदेही पर पुलिस ने 21 नवंबर की देर रात मोहनपुर के पास सुनसान बगीचे में दफनाया गया शव बरामद कर लिया।
अवैध संबंध में हुई हत्या
मोहनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार साजन कुमार ने अवैध संबंध के चलते हत्या करने की बात स्वीकार की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि हत्या की मुख्य वजह अवैध संबंध था।