{"_id":"6921ddaea17affdbde035f1a","slug":"bihar-news-owaisi-addressed-several-public-meetings-in-kishanganj-news-in-hindi-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: किशनगंज में ओवैसी ने कई जनसभाओं को किया संबोधित, बोले- संविधान सबको देती है आजादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: किशनगंज में ओवैसी ने कई जनसभाओं को किया संबोधित, बोले- संविधान सबको देती है आजादी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 22 Nov 2025 09:28 PM IST
सार
Bihar News: असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान कहा ये पांच विधायक जब सदन में जायेंगे तो सीमांचल की आवाज गूंजेंगे। ये जो लोग बकवास लिखते है उनको उनकी सोच मुबारक।
विज्ञापन
असदुद्दीन ओवैसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीमांचल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचे। उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीमांचल की जनता द्वारा पार्टी को दिए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है।
Trending Videos
असदुद्दीन ओवैसी ने आज शनिवार को किशनगंज के रहमतपाड़ा और लोहागाढ़ा में जनसभा को संबोधित किए है। साथ ही अररिया जिले के जोकीहाट में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया है। इस दौरान ओवैसी ने अपने पांच विधायकों को जिताने के लिए यहां की जनता का आभार व्यक्त किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेजस्वी यादव पर AIMIM विधायक तौसीफ आलम का तंज
वहीं लोहागाढ़ा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बहादुरगंज से AIMIM विधायक तौसीफ आलम ने भी जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। हालांकि, उनका भाषण तब राजनीतिक रूप से मुखर हो गया जब उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव पर कड़ा तंज कसा।
तौसीफ आलम ने कहा कि RJD ने AIMIM के साथ गठबंधन न करके सबसे बड़ी गलती की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब सीमांचल की जनता किसी भी राजनीतिक दल के लिए 'दरी बिछाने वाले' या 'टिशू पेपर' बनने का काम नहीं करेगी, जो क्षेत्र के मतदाताओं की राजनीतिक चेतना और महत्व को दर्शाता है।
पढे़ं: नीतीश सरकार ने किया बड़ा एलान, राजधानी पटना में बनेगा यूनानी मेडिकल कॉलेज
असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान कहा, ये पांच विधायक जब सदन में जायेंगे तो सीमांचल की आवाज गूंजेंगे। ये जो लोग बकवास लिखते है उनको उनकी सोच मुबारक। हिंदुस्तान की संविधान सबको ये इजाजत देता है कि वो लोग अपने अपने महजब को माने। इस भारत के संविधान जिसे डॉक्टर भीम राव आंबेडकर ने लिखा, उनको भी इज्जत से नवाजता है जो किसी भगवान को नहीं मानता थे।
सीमांचल में मजलिस के 5 विद्यायक है। जिसे 80-80 हजार वोट मिला है, ये आवाम के एक इंकलाब का आगाज है। अब सीमांचल की आवाम जाग चुकी है, उन्हें AIMIM पर भरोसा है। मैने आपको वादा किया हूं कि हर 3-6 महीने में मै यहां आते रहूंगा। अपने अपने विधानसभा में सभी मेरे विधायक हफ्ते में 2 दिन बैठे।