सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Crime: Bloody clash over bamboo cutting, elderly man shot dead; accused woman surrenders

Bihar Crime: बांस काटने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या; आरोपी महिला ने किया आत्मसमर्पण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: पूर्णिया ब्यूरो Updated Sun, 25 Jan 2026 09:37 PM IST
विज्ञापन
सार

Purnea News: पूर्णिया के श्रीनगर गांव में बांस काटने के विवाद में 60 वर्षीय दिनेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोर्ट की डिक्री के बावजूद चल रहे जमीनी विवाद में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। एक महिला ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है।

Bihar Crime: Bloody clash over bamboo cutting, elderly man shot dead; accused woman surrenders
मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया में जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। महज बांस काटने को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय बुजुर्ग को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को भेज दिया।

Trending Videos


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा श्रीनगर गांव की है। जहां बेटी के यहां बुर्जुग मजदूर से बांस कटवा रहा था। इसी दौरान चचेरे देवर ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रानीपतरा श्रीनगर गांव निवासी दिनेश यादव (60) के रूप में हुई है। बेटी फूलों देवी का ससुराल में गांव में ही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि उनके पिता अपनी बहन के हिस्से की जमीन में लगे बांस की कटाई करवा रहे थे। इसी दौरान उनके जीजा-बहन के परिवार के सदस्य देवदत्त यादव, नीलम देवी, सचिन, प्रभु और शम्भू यादव सहित अन्य लोग एक कार और चार बाइक से वहां पहुंचे और विवाद करने लगे।

आरोप है कि इसी दौरान देवदत्त यादव ने हथियार निकालकर दिनेश यादव पर लगातार तीन गोलियां चला दीं। सिर में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश कुमार ने यह भी बताया कि जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कोर्ट से डिक्री प्राप्त होने के बावजूद विपक्षी पक्ष द्वारा लगातार विवाद किया जा रहा था।

लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए पूर्णिया जीएमसीएच

पढ़ें- Bihar Crime: जमीन विवाद को लेकर बैठी पंचायत में गोलीबारी, दो लोगों की मौके पर मौत; तनाव के बीच छावनी बना गांव

हत्या की सूचना मिलते ही सदर SDPO ज्योति शंकर और मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया, जिसने मेटल डिटेक्टर की मदद से मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। जमीन को लेकर कोर्ट से डिक्री मिलने के बावजूद दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार घटना में कुल 8 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से 2 की प्रत्यक्ष संलिप्तता पाई गई है। मामले में एक महिला आरोपी ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है।

सदर एसडीपीओ ज्योति शंकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला बांस काटने के विवाद से जुड़ा पाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक महिला ने हथियार के साथ सरेंडर किया है, जिससे पूछताछ जारी है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed