सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Katihar News: Asaduddin Owaisi Shows Strength Despite Defeat, Says Red Fort in Balrampur It collapsed

Bihar Politics: हार के बाद भी ओवैसी का शक्ति प्रदर्शन, बोले- बलरामपुर में ‘लाल’ किला ढह गया, रंग अब हरा हो गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटिहार Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 21 Nov 2025 08:50 PM IST
सार

Katihar News: असदुद्दीन ओवैसी हार के बावजूद बलरामपुर पहुंचे और समर्थकों का आभार जताया। उन्होंने भाकपा माले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्षेत्र में नया राजनीतिक बदलाव शुरू हो गया है। औवैसी ने 389 वोट के मामूली अंतर वाली हार को भविष्य की बड़ी संभावनाओं का संकेत बताया।
 

विज्ञापन
Katihar News: Asaduddin Owaisi Shows Strength Despite Defeat, Says Red Fort in Balrampur It collapsed
बलरामपुर में राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान असदुद्दीन औवैसी तथा अन्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कटिहार के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हार के बावजूद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समर्थकों के बीच पहुंचे और एक ऐसा राजनीतिक संदेश दिया जिसने सीमांचल की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। मधेपुर मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि एआईएमआईएम उम्मीदवार आदिल हुसैन को जीत दिलाने के लिए लोगों ने जिस जुनून से समर्थन दिया, वह आने वाले समय में महत्वपूर्ण परिणाम लेकर आएगा।

Trending Videos

 
सभा में ओवैसी का राजनीतिक संदेश
ओवैसी ने अपने संबोधन में तंज भरे लहजे में कहा कि बलरामपुर में ‘लाल किला ढह गया’ और अब ‘रंग हरा’ हो गया है। यह बयान भाकपा माले की लंबे समय से चली आ रही पकड़ पर कटाक्ष के रूप में देखा गया। उन्होंने कहा कि कई दशकों तक इस क्षेत्र में भाकपा माले का प्रभाव रहा, लेकिन इस बार जनता ने नए इतिहास की नींव रखी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
उम्मीदवारों के प्रदर्शन ने बढ़ाई चर्चा
इस चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार संगीता देवी ने पहली बार जीत दर्ज की। एआईएमआईएम उम्मीदवार आदिल हुसैन को 80,070 वोट मिले और वे मात्र 389 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे। यह मामूली अंतर चुनावी चर्चा का केंद्र बन गया। वहीं भाकपा माले, जिसने कई वर्षों तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, इस बार तीसरे स्थान पर खिसक गई।

यह भी पढ़ें- Bihar: नई सरकार के शपथ ग्रहण की अगली सुबह बिहार में विपक्षी दल के नेता की हत्या; मृतक पर भी दर्ज थे कई मामले
 
सीमांचल में संगठन विस्तार के संकेत
सभा के दौरान मौजूद भीड़ को देखकर ओवैसी ने कहा कि बलरामपुर ने एआईएमआईएम को केवल वोट नहीं, बल्कि पहचान दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी आने वाले दिनों में सीमांचल में अपने संगठन को और मजबूत करेगी। ओवैसी ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव अब रुकने वाला नहीं है।
 
समर्थकों का आभार और भविष्य की उम्मीदें
सभा के अंत में ओवैसी ने कार्यकर्ताओं, युवाओं और महिलाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन जनता का विश्वास सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने भरोसा जताया कि अगला चुनाव एआईएमआईएम के लिए निर्णायक साबित होगा।

यह भी पढ़ें- Crime: बिहार में MP की युवती देह व्यापार का शिकार, भागकर खेत में छिपी और बचाई जान; खान सर के पास आई थी पढ़ने

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed