{"_id":"6935b3fda4744409320a7cda","slug":"kishanganj-bahadurganj-dumper-bike-accident-rider-killed-road-block-protest-bihar-news-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत; पत्नी घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत; पत्नी घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,किशनगंज
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 07 Dec 2025 10:56 PM IST
सार
किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात SH-99 मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 49 वर्षीय गिरजानंद गणेश उर्फ शंभू की मौके पर मौत हो गई।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृतक की पत्नी घायल हो गईं। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
यह हादसा रविवार रात लगभग 8 बजे बहादुरगंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज बिरनिया वार्ड संख्या 2 के पास दिघलबैंक–बहादुरगंज मुख्य मार्ग (SH-99) पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक डंपर के पहिये के नीचे आ गया।
मृतक की पहचान तुलसिया पंचायत के भाटटोली निवासी गिरजानंद गणेश उर्फ शंभू (49 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वे अपनी पत्नी के साथ बहादुरगंज से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना में उनकी पत्नी घायल हो गईं, जिनका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar: सीएम ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट का निरीक्षण, दुग्ध समितियों और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर करीब एक घंटे देर से पहुंचने का आरोप लगाया और दुर्घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मुआवजा और दुर्घटना पर रोक लगाने की मांग की। सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने में जुट गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार SH-99 मार्ग पर लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन कार्य की गति बेहद धीमी है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में तेजी लाने और भारी वाहनों की गति नियंत्रित कराने की मांग की है।
Trending Videos
यह हादसा रविवार रात लगभग 8 बजे बहादुरगंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज बिरनिया वार्ड संख्या 2 के पास दिघलबैंक–बहादुरगंज मुख्य मार्ग (SH-99) पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक डंपर के पहिये के नीचे आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक की पहचान तुलसिया पंचायत के भाटटोली निवासी गिरजानंद गणेश उर्फ शंभू (49 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वे अपनी पत्नी के साथ बहादुरगंज से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना में उनकी पत्नी घायल हो गईं, जिनका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar: सीएम ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट का निरीक्षण, दुग्ध समितियों और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर करीब एक घंटे देर से पहुंचने का आरोप लगाया और दुर्घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मुआवजा और दुर्घटना पर रोक लगाने की मांग की। सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने में जुट गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार SH-99 मार्ग पर लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन कार्य की गति बेहद धीमी है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में तेजी लाने और भारी वाहनों की गति नियंत्रित कराने की मांग की है।