{"_id":"693425247359051b170a6cd9","slug":"kishanganj-tractor-accident-driver-death-kharsel-main-road-mohammadnagar-2025-12-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: खेत से लौटते ट्रैक्टर चालक की सड़क पर दर्दनाक मौत, परिवार में मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: खेत से लौटते ट्रैक्टर चालक की सड़क पर दर्दनाक मौत, परिवार में मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,किशनगंज
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 06 Dec 2025 06:14 PM IST
सार
किशनगंज में खर्सेल मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हुई। घायल को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। मृतक मोहम्मद शफीक अंसारी थे।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के खर्सेल मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मोहम्मदनगर पंचायत के खर्सेल मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर चालक खेत में हल जोतकर वापस लौट रहा था। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। पलटने के कारण चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली पहुँचाया। प्राथमिक उपचार और ऑक्सीजन देने के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
पढे़ं: जमालपुर पहुंचे पूर्व रेलवे के जीएम, वर्कशॉप विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए दिशा-निर्देश
मृतक की पहचान मोहम्मदनगर पंचायत वार्ड नंबर 4, शिवगंज बालूवाड़ी निवासी फलाजुल अंसारी के पुत्र मोहम्मद शफीक अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली पहुँचाया। प्राथमिक उपचार और ऑक्सीजन देने के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: जमालपुर पहुंचे पूर्व रेलवे के जीएम, वर्कशॉप विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए दिशा-निर्देश
मृतक की पहचान मोहम्मदनगर पंचायत वार्ड नंबर 4, शिवगंज बालूवाड़ी निवासी फलाजुल अंसारी के पुत्र मोहम्मद शफीक अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए।