Bihar Accident: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, गांव में छाया मातम; ऐसे हुआ हादसा
Bihar: स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल भोरे स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में देवरिया के पास उनकी मौत हो गई।

विस्तार
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में 40 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा भिंगारी-सिसई मुख्य मार्ग पर हुआ। मृतक की पहचान हरिहरपुर गांव निवासी इश्तियाक अहमद के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इश्तियाक अहमद किसी कार्य से अपनी बाइक से भिंगारी बाजार जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इश्तियाक अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए।
पढ़ें: 18.67 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक फायर टेस्टिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर, डिप्टी CM चौधरी ने दी जानकारी
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल भोरे स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में देवरिया के पास उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही भोरे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, इश्तियाक अहमद की असामयिक मृत्यु से हरिहरपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।