Bihar Accident: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक समेत व्यक्ति को पांच किलोमीटर तक घसीटा, ग्रामीणों ने घंटों किया जाम
Bihar Accident News Today: हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव खैरा–मशरख मुख्य मार्ग के भट्ठी मोड़ पर रखकर घंटों जाम कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रक चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की।

विस्तार
खैरा थाना क्षेत्र के छपरा–मशरख मुख्य पथ पर बुधवार को एक भयावह सड़क हादसा हो गया। नगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 65 वर्षीय साहेब खान को उनकी बाइक समेत जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक बाइक और साहेब खान को करीब पांच किलोमीटर तक घसीटते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा बाजार तक लेकर चला गया। इस दर्दनाक हादसे में साहेब खान की मौके पर ही मौत हो गई। वे मानपुर गांव निवासी तज्जमुल खान के पुत्र बताए जाते हैं।

हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव खैरा–मशरख मुख्य मार्ग के भट्ठी मोड़ पर रखकर घंटों जाम कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रक चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
पढे़ं: 5 सितंबर तक सड़क-पुल निर्माण नहीं शुरू करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्टेड, जमानत राशि भी होगी जब्त
सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे नगरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुभव कुमार ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और यातायात बहाल हुआ।
इधर, शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्री छोड़ गए हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।