सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar Assembly Elections: Rajiv Pratap Rudy said in Siwan that NDA government will be formed again

Bihar Election 2025: 'बिहार विधानसभा चुनाव में फिर बनेगी एनडीए की सरकार', सीवान में बोले राजीव प्रताप रूडी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 03 Sep 2025 08:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: रूडी ने केंद्र और बिहार सरकार के बीच बेहतर तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दोस्ती से बिहार को अभूतपूर्व लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि 2014 से अब तक केंद्र सरकार ने बिहार के लिए लगभग 14 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं दी हैं, जिससे राज्य की तस्वीर बदली है।

Bihar Assembly Elections: Rajiv Pratap Rudy said in Siwan that NDA government will be formed again
राजीव प्रताप रूडी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को सीवान में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी और सहयोगी दलों की सरकार बिहार में विकास का नया अध्याय लिखेगी, जिसमें युवाओं, किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित होगा।

loader
Trending Videos

रूडी ने केंद्र और बिहार सरकार के बीच बेहतर तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दोस्ती से बिहार को अभूतपूर्व लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि 2014 से अब तक केंद्र सरकार ने बिहार के लिए लगभग 14 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं दी हैं, जिससे राज्य की तस्वीर बदली है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें;  किशोर की हत्या कर शव घर के आगे फेंका, परिजनों को बंधक बनाया; फिर शव जलाया; दिल दहला देने वाली घटना

उन्होंने बिजली क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि आज बिहार में प्रतिदिन 13,500 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध है, जिससे घरों में फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एसी जैसे उपकरण बिना स्टेबलाइजर के चल रहे हैं। वहीं, सड़कों की स्थिति में सुधार और ग्रामीण इलाकों की खूबसूरती भी विकास का प्रतीक है।

बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ईमानदार छवि और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता की भी सराहना की। उन्होंने हाल ही में की गई मुफ्त बिजली और प्रत्येक सेविका को 10,000 रुपये देने की घोषणा को विकास का महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही, रूडी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर संसद की कार्यवाही बाधित करने का भी आरोप लगाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed