{"_id":"68c392015318bb587d0bfdfc","slug":"bihar-news-one-accused-of-gang-rape-of-a-teenager-arrested-in-gopalganj-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: गोपालगंज में किशोरी को अगवा कर की हैवानियत, वीडियो वायरल करने की दी धमकी, एक आरोपी को गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: गोपालगंज में किशोरी को अगवा कर की हैवानियत, वीडियो वायरल करने की दी धमकी, एक आरोपी को गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 12 Sep 2025 08:52 AM IST
विज्ञापन
सार
आरोपियों ने बगीचे में ले जाकर किशोरी से बारी-बारी हैवानियत की। साथ ही वारदात का वीडियो बना लिया। आरोपियों ने किशोरी को वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी भी दी।

जांच के लिए घटनास्थल पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते सात सितंबर को शौच करने निकली एक किशोरी को कुछ युवक उठाकर ले गए और एक बगीचे में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दुष्कर्म की घटना का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट में वायरल करने की धमकी दी गई। मामला प्रकाश में आने के बाद बुधवार को किशोरी की मां के बयान पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Trending Videos
बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी अपने घर के पीछे सात सितंबर की रात को शौच के लिए गई तो वहां पूर्व से मौजूद चार युवकों ने उसे उठा लिया। साथ ही पास में स्थित एक बगीचे में ले जाकर वहां दो आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही दो आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो बना लिया। सामूहिक दुष्कर्म के बाद वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देते हुए किशोरी को मौके पर छोड़कर सभी फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पत्नी के बाद उसकी बहन, अब बेटी के साथ! साली से रचाई शादी, वह भागी तो बेटी से दुष्कर्म
वहीं, किशोरी रोते हुए अपने घर पहुंची। किशोरी की मां ने लोकलाज के डर से इस बारे जानकारी पुलिस को नहीं दी। घटना के तीन दिन बीतने के बाद कुछ जगहों पर गांव में इसकी चर्चा होने लगी। इसके बाद किशोरी की मां ने हिम्मत कर बरौली थाना में पहुंचकर घटना की जानकारी थानाध्यक्ष अणिमा राणा को दी।
वहीं, पुलिस ने किशोरी की मां के बयान पर गांव के ही कुंदन कुमार, सूरज कुमार पर सामूहिक दुष्कर्म करने और विशाल कुमार और धर्मेंद्र कुमार पर वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराई। घटना के बाद गुरुवार की शाम को एसपी अवधेश दीक्षित ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया। वहीं, पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।