सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar News: Saran's son Deepak Kumar martyred in Anantnag, Jammu and Kashmir

Deepak Yadav: अनंतनाग में शहीद जवान दीपक यादव का शव पहुंचा सारण, पिता बोले- शहादत पर दर्द से ज्यादा गर्व

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 12 Aug 2024 07:12 PM IST
सार

Saran News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए सारण के जवान दीपक कुमार यादव का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा। जहां उनके शव को देखने के लिए हजारों ग्रामीण इकट्ठे हो गए।

विज्ञापन
Bihar News: Saran's son Deepak Kumar martyred in Anantnag, Jammu and Kashmir
शहीद दीपक कुमार यादव (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को आतंकवादियों से लड़ते हुए दो जवान शहीद हो गए थे। उनमें से एक सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवां कला निवासी दीपक कुमार (32) थे। शहीद दीपक कुमार यादव सुरेश राय के बेटे पुत्र थे, जो जम्मू-कश्मीर के अंनतनाग में थल सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे। जवान की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है। जवान के बुजुर्ग माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

Trending Videos


शहीद दीपक यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। पार्थिव शरीर पहुंचते ही उनकेअंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर स्थानीय प्रशासनिक, जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोग उमड़ पड़े। शहादत की खबर सुनकर पहुंचे सभी लोग उनकी एक झलक देखने के लिए नम आंखों में एक अलग ही ललक दिख रही थी। शहीद दीपक के गांव लौवा कलां के साथ-साथ आसपास के गांव के लोग भी जमा हो गये। लोग दीपक कुमार अमर रहें का नारा लगाते रहे। इस मौके पर हर आँखें नम थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


आतंकवादियों से लड़ते हुए हो गये शहीद 
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को अनंतनाग के कोकरनाग के जंगलों में आतंकवादियों के घुसने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद सेना के जवान और आरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था। इनमें बनियापुर का दीपक नामक जवान भी शामिल था। अंधेरे जंगल और पहाड़ियों में आतंकवादी छिप गए थे। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में जवान को सीने में गोली लगी थी। जख्मी होने के बाद भी जवान देर रात तक आतंकवादियों से लड़ता रहा। अंततः घटनास्थल पर ही जवान ने दम तोड़ दिया। उसके बाद ऑपरेशन में शामिल अन्य साथियों को जवान के शहीद होने की जानकारी मिली।

एयरपोर्ट पर दी गई सलामी 
शहीद दीपक का पार्थिव शरीर दोपहर में पटना एयरपोर्ट पर आने के बाद पटना रेंज की आईजी गरिमा मल्लिम, जिलाधिकारी चंद्र शेखर, एसएसपी राजीव मिश्रा और आर्मी के कई वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में शहीद को सलामी दी गई। उसके बाद शहीद दीपक कुमार के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास स्थान ले जाया गया। अब उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सारण जिले के लौंवा कला गांव की मिट्टी के लाल दीपक के शहीद होने की खबर सुन ग्रामीणों का हृदय स्तब्ध थे। शहीद दीपक जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आर्मी के पैरा स्पेशल फोर्स में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। उन्हें देश सेवा के लिए बलिदान जिलेवासियों के लिए सदैव एक गौरवशाली क्षण के रूप में याद किया जाएगा, क्योंकि यह त्याग देश के गौरवशाली इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।



परिजनों ने बताया कि जवान अपनी पत्नी अनिता देवी और आठ साल के बेटे अमित को अपने साथ ही रखता था। शहीद जवान का शव अभी तक घर नहीं पहुंचा है। लेकिन गांव में स्थानीय ग्रामीणों सहित प्रशासन के लोग पहुंचे हुए हैं। शव आने के बाद शहीद को गॉड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी जाएगी। शहीद दीपक के बड़े भाई बिजेंद्र यादव भी थल सेना में कार्यरत हैं। जांबाज जवान के शहीद होने की सूचना पर आसपास के कई लोग उनके पैतृक घर पहुंच बुजुर्ग माता-पिता को सांत्वना देने में जुटे हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed