{"_id":"669d12c673f50b29340cb82a","slug":"gopalganj-news-villagers-stopped-construction-of-drain-on-wrong-side-of-the-national-highway-2024-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत साइड हो रहे नाला निर्माण को ग्रामीणों ने रोका, गोपालगंज का है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत साइड हो रहे नाला निर्माण को ग्रामीणों ने रोका, गोपालगंज का है मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 21 Jul 2024 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Gopalganj News: सड़क किनारे विरोध-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि वरीय पदाधिकारी के मौके पर पहुंचने के बाद ही नाले की ढलाई की जाएगी।

सड़क के पास विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के पहाड़पुर दयाल गांव के पास एनएच पर किए जा रहे नाला निर्माण के ढलाई का काम ग्रामीणों ने रुकवा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि पहाड़पुर दयाल गांव के लिए एनएच 27 से जो सड़क निकलती थी, उसकी जगह बदलते हुए अब उसे छह से सात फुट दूसरी दिशा में कर दिया गया है। उसकी वजह से यह सड़क पूर्व से लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर के ठीक पास से गुजरेगी। अगर ऐसा हुआ तो यहां विद्युत ट्रांसफॉर्मर से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीण सड़क के लिए पुराने स्थान पर नाले पर जगह छोड़ने की मांग कर रहे थे।

Trending Videos
गौरतलब है कि एनएच 27 पर भोपतापुर गांव से लेकर लेकर बलथरी तक ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए सड़क के किनारे पक्के नाले का भी निर्माण किया जा रहा है। इस सिलसिले में पहाड़पुर दयाल गांव के सामने नाले के ऊपर सरिया बंधाई के बाद शनिवार को ढलाई का काम होना था। जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की जानकारी लगी कि नाले की ढलाई इस तरह की जा रही है। गांव को जाने वाली सड़क अब छह से सात फुट दूसरी तरफ जहां ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है, वहां चली जाएगी। इसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फौरन आक्रोशित ग्रामीणों ने नाले की ढलाई का काम रुकवा दिया और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों के विरोध के चलते उस जगह नाले की ढलाई का काम रोक दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि वरीय पदाधिकारी के मौके पर पहुंचने के बाद ही नाले की ढलाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में अभिषेक कुमार, अमित सिंह, रंजन कुमार, नागेंद्र सिंह, अनूप कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार तथा राजन कुमार समेत अन्य ग्रामीण शामिल रहे।