सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Gopalganj News: Villagers stopped construction of drain on wrong side of the national highway

Bihar News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत साइड हो रहे नाला निर्माण को ग्रामीणों ने रोका, गोपालगंज का है मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 21 Jul 2024 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Gopalganj News: सड़क किनारे विरोध-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि वरीय पदाधिकारी के मौके पर पहुंचने के बाद ही नाले की ढलाई की जाएगी।

Gopalganj News: Villagers stopped construction of drain on wrong side of the national highway
सड़क के पास विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के पहाड़पुर दयाल गांव के पास एनएच पर किए जा रहे नाला निर्माण के ढलाई का काम ग्रामीणों ने रुकवा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि पहाड़पुर दयाल गांव के लिए एनएच 27 से जो सड़क निकलती थी, उसकी जगह बदलते हुए अब उसे छह से सात फुट दूसरी दिशा में कर दिया गया है। उसकी वजह से यह सड़क पूर्व से लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर के ठीक पास से गुजरेगी। अगर ऐसा हुआ तो यहां विद्युत ट्रांसफॉर्मर से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीण सड़क के लिए पुराने स्थान पर नाले पर जगह छोड़ने की मांग कर रहे थे।

loader
Trending Videos

 
गौरतलब है कि एनएच 27 पर भोपतापुर गांव से लेकर लेकर बलथरी तक ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए सड़क के किनारे पक्के नाले का भी निर्माण किया जा रहा है। इस सिलसिले में पहाड़पुर दयाल गांव के सामने नाले के ऊपर सरिया बंधाई के बाद शनिवार को ढलाई का काम होना था। जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की जानकारी लगी कि नाले की ढलाई इस तरह की जा रही है। गांव को जाने वाली सड़क अब छह से सात फुट दूसरी तरफ जहां ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है, वहां चली जाएगी। इसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फौरन आक्रोशित ग्रामीणों ने नाले की ढलाई का काम रुकवा दिया और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों के विरोध के चलते उस जगह नाले की ढलाई का काम रोक दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ग्रामीणों का कहना है कि वरीय पदाधिकारी के मौके पर पहुंचने के बाद ही नाले की ढलाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में अभिषेक कुमार, अमित सिंह, रंजन कुमार, नागेंद्र सिंह, अनूप कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार तथा राजन कुमार समेत अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed