सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Politics on Siwan triple murder case: JDU MLC Sanjay Singh says This is not murder but massacre

सीवान तिहरे हत्याकांड पर सियासत: जदयू MLC संजय बोले- यह हत्या नहीं नरसंहार है, 48 घंटे में आरोपी होगा गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 07 Jul 2025 09:59 PM IST
विज्ञापन
सार

Siwan triple murder case: जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि अगर पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई दीना भैया का देहांत नहीं हुआ होता, तो ऐसी घटना होने नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि हम लोग कमजोर नहीं हैं और हम लोगों को भी जवाब देना आता है।

Politics on Siwan triple murder case: JDU MLC Sanjay Singh says This is not murder but massacre
जदयू नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

सीवान जिले में एक साथ तीन युवकों की हत्या के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जदयू के विधान पार्षद और प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह और पूर्व विधायक रणधीर सिंह सोमवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया मोड़ के पास कौड़ियां वैस टोला गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। संजय सिंह ने परिजनों को हर संभव मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

 
‘यह हत्या नहीं, नरसंहार है’
संजय सिंह ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे हत्या नहीं, नरसंहार करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई दीना भैया का देहांत नहीं हुआ होता, तो ऐसी घटना होने नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि हम लोग कमजोर नहीं हैं। प्रशासन अपना काम कर रहा है, लेकिन हम लोगों को भी जवाब देना आता है। उन्होंने यह दावा भी किया कि मुख्य आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा, चाहे वह पाताल में ही क्यों न छिपा हो।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Crime: पटना में बड़ी साजिश नाकाम, राइफल-बम के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार; नक्सली कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस
 
‘क्रिमिनल नहीं, चोर और चूहाड़ हैं ये लोग’
घटना को लेकर संजय सिंह ने आरोपी को कड़ी भाषा में आड़े हाथों लिया और कहा कि जो इस घटना को अंजाम दिया है वह क्रिमिनल नहीं, चोर और चूहाड़ हैं। क्रिमिनल व्यक्ति इस तरह की हत्या नहीं करता है। यह वर्चस्व की लड़ाई नहीं थी, ये लोग पीठ पीछे छुरा मारते हैं, ताकतवर नहीं हैं ये, चूहे हैं।
 
आरोपी शराब माफिया, पहले भी जा चुका है जेल
संजय सिंह और रणधीर सिंह दोनों ने इस बात की पुष्टि की कि मुख्य आरोपी शराब माफिया है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है। रणधीर सिंह ने कहा कि हमारा समाज सबसे पहले है। प्रशासन अपना काम कर रहा है, लेकिन हम भी पीछे नहीं रहेंगे। आरोपी ने प्रशासन से बचने और अपना वर्चस्व दिखाने के लिए युवाओं की हत्या की है।
 
परिजनों से मिलकर दिया भरोसा
जदयू नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनके दुख को साझा किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार और पार्टी उनके साथ है। संजय सिंह ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें- Bihar News: मोहब्बत की कीमत मौत से चुकाई! युवक की पीट-पीटकर हत्या, सड़क जाम कर परिजनों ने किया प्रदर्शन
 
प्रशासन पर भी उठाए सवाल
जहां एक ओर नेताओं ने पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई को सराहा, वहीं दूसरी ओर संजय सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि यदि प्रशासन की कार्रवाई धीमी रही तो वे खुद मोर्चा संभालेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मामला केवल हत्या का नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण का है, जिसे लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed