सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Siwan Crime: Mobile snatching in broad daylight near Collectorate, accused caught due to vigilance

Bihar News: समाहरणालय के पास दिनदहाड़े मोबाइल छिनैती, सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार; सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान Published by: सारण ब्यूरो Updated Tue, 06 Jan 2026 08:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Siwan Crime: सीवान के समाहरणालय परिसर के पास दिनदहाड़े एक छात्रा से मोबाइल छिनैती की घटना हुई। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मी की मदद से आरोपी पकड़ा गया। उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए, पुलिस जांच जारी है।

Siwan Crime: Mobile snatching in broad daylight near Collectorate, accused caught due to vigilance
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीवान जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम न लग पाने के बीच मंगलवार को एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। समाहरणालय परिसर के समीप दिनदहाड़े एक युवती से मोबाइल छिनैती की घटना सामने आई, जिससे प्रशासनिक मुख्यालय के आसपास भी अपराधियों की बेखौफ गतिविधियां उजागर हुईं।

Trending Videos

 
कॉलेज जा रही छात्रा बनी शिकार
जानकारी के अनुसार, विद्या भवन महिला कॉलेज की एक छात्रा रोज की तरह कॉलेज जाने के लिए समाहरणालय परिसर से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान एक युवक अचानक उसके पास पहुंचा और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। घटना के बाद आरोपी मौके से भागने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
पीड़िता की सतर्कता से बचा मोबाइल
मोबाइल छीने जाने के बाद छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया और आरोपी का पीछा किया। उसकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग सतर्क हो गए और युवक को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया। उसी समय आंदर थाना में पदस्थापित चालक अवध सिंह भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी के पकड़े जाने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की गई।
 
प्रशासनिक हस्तक्षेप और स्थिति पर नियंत्रण
घटना की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी के ओएसडी अमर ज्योति मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभालते हुए आरोपी को समाहरणालय ले जाया। इसके बावजूद लोगों में आक्रोश बना रहा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चाएं होती रहीं।
 
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब समाहरणालय जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं, तो अन्य इलाकों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इससे यह संकेत मिलता है कि अपराधियों में कानून का भय लगातार कम होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक: आर्थिक अपराध इकाई ने आरोपी विपुल को पटना से पकड़ा, HTET-बीपीएससी TRE 3.0 से जुड़े अहम खुलासे
 
आरोपी के पास से दो मोबाइल बरामद
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अचानक सामने आया और मोबाइल छीनकर भागने लगा, लेकिन लोगों की तत्परता से उसे मोबाइल वापस मिल गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम देवव्रत बताया और खुद को डोमटोली का निवासी बताया। पूछताछ के दौरान वह कभी नगर परिषद तो कभी समाहरणालय का सफाई कर्मी होने की बात कहता रहा। तलाशी के दौरान उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
 
आंदर थाना के चालक अवध सिंह ने बताया कि वे थाना प्रभारी की बैठक के सिलसिले में समाहरणालय आए थे। शोर सुनकर उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप किया और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed