{"_id":"695f54db08410629a60316f4","slug":"accident-or-murder-mystery-shrouds-death-of-man-on-sh-99-police-probe-ongoing-purnea-news-c-1-1-noi1375-3819095-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सऊदी से लौटे युवक की मौत, सड़क हादसा या साजिश? गले के घाव ने बढ़ाया संदेह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सऊदी से लौटे युवक की मौत, सड़क हादसा या साजिश? गले के घाव ने बढ़ाया संदेह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: पूर्णिया ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jan 2026 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक संदिग्ध सड़क हादसे में बाइक सवार रंजीत राम (42) की मौत हो गई। हादसे में मृतक के शरीर और गले पर कटे के निशान पाए गए हैं, जिससे परिवार ने इसे हत्या की साजिश बताया है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया में बुधवार की शाम एक संदिग्ध सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक के शरीर और गले पर कटे के निशान पाए गए हैं। मृतक के भाई ने मौत को संदिग्ध बताते हुए इसे हत्या की साजिश करार दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद लाश को कब्जे में लेकर पूर्णिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह हादसा जिले के अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरहा चौक के पास हुआ।
Trending Videos
मृतक की पहचान रौटा थाना क्षेत्र के रसुलगंज (वार्ड-06) निवासी 42 वर्षीय रंजीत राम, पिता नागेश्वर राम के रूप में हुई है। रंजीत कुछ दिन पहले सऊदी अरब से अपने घर लौटे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, रंजीत राम मंगलवार को बाइक से अपने ससुराल बकेनिया (अमौर) गए थे। उनके साथ उनके गांव का एक आदिवासी युवक भी था, जिसे परिजन फालतू बता रहे हैं। बुधवार शाम घर लौटते समय एसएच-99 (बायसी-दिघलबैंक मार्ग) पर सुरहा चौक के पास उनकी बाइक का अगला टायर अचानक फट गया। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बैसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना में नया मोड़ तब आया जब अस्पताल पहुंचे परिजनों ने रंजीत के शरीर और गले पर कटे के निशान देखे। मृतक के भाई मनोज राम ने इसे संदिग्ध बताते हुए हत्या की साजिश करार दिया। परिजनों का कहना है कि बाइक दुर्घटना में गले पर गहरा घाव असामान्य है। साथ गए युवक फालतू की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। परिजनों ने मांग की है कि उससे कड़ी पूछताछ की जाए।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Hooch Tragedy : जहरीली शराब से पिता की मौत, बेटे की आंखों की रोशनी गई; नए साल का पहला मामला, हड़कंप
रंजीत अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। वह अपनी पत्नी उषा देवी और चार बेटों का पालन-पोषण कर रहे थे। सऊदी अरब में मजदूरी कर अपने परिवार का खर्च चलाने वाले रंजीत की अचानक मौत से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
घटना की सूचना मिलते ही अमौर थाना के एसआई अनंत राम दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। एसआई अनंत राम ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल का मुआयना किया गया है। यह महज एक हादसा है या इसके पीछे कोई साजिश है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन जांच के बाद ही होगा।
घटना के बाद परिजन रोते-बिखरते दिखाई दिए और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।