सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   civil court blast threat email akash bhaskaran nivetha pethuraj name bihar police investigation bihar news

Blast Threat : तेलुगू एक्ट्रेस और तमिल प्रोड्यूसर के नाम तक जांच! कोर्ट में धमाकों की धमकी से अबतक क्या निकला?

विज्ञापन
सार

Bihar News : बहुत अजीब जगह पर जाकर अटक गई है सुरक्षा एजेंसियों की जांच। बिहार के कई जिलों के कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी को डि-कोड करने की कोशिशें तेलुगू एक्ट्रेस और तमिल प्रोड्यूसर के नाम पर अटक रही है। 

civil court blast threat email akash bhaskaran nivetha pethuraj name bihar police investigation bihar news
कोर्ट में धमाके की धमकी के बाद जांच जारी है। धमकी में यही लिखा था। - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में अदालतों के अंदर विस्फोट करने का ईमेल मिला था। इन ईमेल की दो तरीके से जांच शुरू हुई। एक तो यह कि भेजा किसने और दूसरा यह कि लिखा क्या है? भेजा किसने के सवाल की जांच तकनीकी टीम कर रही है। अब तक की जांच में इसमें डार्क वेब के इस्तेमाल की जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि सामान्य ब्राउज़र से ईमेल आता तो तुरंत पकड़ा जाता। लिखा क्या है, इसे डि-कोड करने की कोशिशें भी रोचक जगह पर जा अटकी हैं। धमकी में अजीब-अजीब बातें लिखी हैं। जांच एजेंसियों के एक्सपर्ट देख रहे हैं कि इसमें एआई का इस्तेमाल कर बाकी चीजें जुड़वाई गई हैं। यही कारण है कि तेलुगू एक्ट्रेस और तमिल प्रोड्यूसर के नाम इसमें जुड़ा दिख रहा है।
Trending Videos


दूसरे राज्य में भी यही मैसेज, भेजने वाले का नाम अलग
गुरुवार को जो धमकी का ईमेल बिहार के पटना, गयाजी, भोजपुर, मधुबनी, अररिया, किशनगंज आदि जिलों को vikramrajaguru@outlook.com से मिला, वह दूसरे राज्य में homail खाते से गया। जांच से जुड़े अधिकारियों के अनुसार यह ईमेल भी असली हैं या फर्जी, पहले तो यही देखा जा रहा है। क्योंकि, विक्रम राजगुरु नाम से एक बहुत चर्चित डॉक्टर हैं। इसके अलावा, खास प्रोफाइल इस नाम का नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरी बात यह कि डार्क वेब में किसी भी ईमेल आईडी का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। किस ब्राउज़र का इस्तेमाल कर यह ईमेल कहां से भेजा गया है, इसकी जांच हो रही है। संभव है कि यह एक ही जगह से, एक ही व्यक्ति ने फर्जी ईमेल खातों से भेजा हो। जांच अभी चल ही रही है।

मैसेज में एआई के इस्तेमाल की बात भी आ रही
बिहार के साथ देश में जहां भी यह ईमेल गया, उसमें एक ही मैसेज है। जांच में यह बात सामने आ रही है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया लगता है। पहला और अंतिम पैराग्राफ एक बार में लिखे जाने और दूसरे पैराग्राफ को अलग लिखकर जोड़े जाने जैसा लग रहा है। पहले पैराग्राफ में तमिल-तेलुगू की मशहूर एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज का नाम है। तमिल प्रोड्यूसर आकाश भास्करन का नाम अंतिम पैराग्राफ में जोड़ा गया है। दोनों ही चर्चित हैं। मैसेज में इनकी पहचान नहीं बताई गई है, लेकिन यह दो नाम अभी चर्चित है। भास्करन तो अचानक बड़े बजट के फिल्म प्रोडक्शन के कारण ईडी की रडार पर आकर ज्यादा चर्चित हुए थे। 

जांच एजेंसियों की मानें तो मैसेज लिखने वाला दक्षिणी राज्य से जुड़ा हो सकता है, इसलिए उसने वहां के चर्चित नाम को मैसेज में लिखा है। इसके अलावा, श्रीलंका में 2019 में हुए धमाकों का जिक्र दूसरे पैराग्राफ में करते हुए उस पैटर्न की जानकारी दी गई है। यह कॉमन मैसेज आया है, जो कोर्ट ही नहीं बल्कि किसी भी भवन के लिए लिखा जा सकता है। अब तक की जांच में यह बात कही जा रही है कि धमकी भेजने वाले ने मैसेज में निवेथा पेथुराज या आकाश भास्करन के नाम का इस्तेमाल बस कन्फ्यूज़ करने के लिए किया है और भेजने वाले का नाम भी रेंडम लिखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed