सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Police: 71 IPS officers transferred in Bihar: Vaishali, Siwan, Kishanganj SP Purnea IG included.

Bihar Police: बिहार में 71 IPS अधिकारियों का तबादला, इन जिलों के एसपी बदले गए; लिस्ट में कई चर्चित नाम भी हैं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 09 Jan 2026 07:06 PM IST
विज्ञापन
सार

Transfer Posting: नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बाद अब भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दिए गए हैं। वैशाली, सीवान, किशनगंज, जहानाबाद समेत कुछ जिले के एसपी बदले गए हैं। सीनियर आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को नई जिम्मेदारी मिली है। जानिए लिस्ट में किन अधिकारियों का नाम है...

Bihar Police: 71 IPS officers transferred in Bihar: Vaishali, Siwan, Kishanganj SP Purnea IG included.
पुलिस मुख्यालय पटना - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए 71 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन का आदेश जारी किया है। इस सूची में शीर्ष स्तर के अधिकारियों से लेकर जिलों में तैनात अफसरों तक को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। महानिदेशक स्तर से लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तक के पदों पर बदलाव किया गया है।पुलिस मुख्यालय, विशेष सशस्त्र पुलिस, साइबर क्राइम, आर्थिक अपराध इकाई, प्रशिक्षण, रेल पुलिस और क्षेत्रीय प्रभारों में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। इसके साथ ही हाल ही में पदोन्नति प्राप्त करने वाले कई वरीय पुलिस अधीक्षकों को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर नई तैनाती दी गई है।

Trending Videos


पदोन्नति के बाद मनोज कुमार तिवारी को मिथिला क्षेत्र, दरभंगा का डीआईजी बनाया गया है। वहीं शैलेश कुमार सिंह को बेगूसराय रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुमार आशीष को कोसी रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में प्रमोशन पाने वाले अवकाश कुमार को पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित किया गया है, जहां वे अब साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई के डीआईजी के रूप में कार्य करेंगे। जिलों में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। पटना ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक रहे अपराजित लोहान को जहानाबाद जिले का नया एसपी बनाया गया है, जबकि विक्रम सिहाग को वैशाली जिले की पुलिस कमान सौंपी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गीता वर्मा, कुंदन कृष्णन की यहां की कमान सौंपी गई
पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पद पर कार्यरत गीता वर्मा को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का सह-प्रबंध निदेशक बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुन्दन कृष्णन को अभियान विभाग और विशेष कार्य बल का प्रभार सौंपा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक आर.एस. मल्लर को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का जिम्मा दिया गया है। वहीं, संजीत कुमार मिश्रा को साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई का महानिदेशक बनाया गया है। कोसी क्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार को पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है। इसके अलावा कई पुलिस उप-महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों के भी स्थानांतरण किए गए हैं, जिनमें पूर्णिया, बेगूसराय, जमालपुर, पटना समेत अन्य जिलों और इकाइयों में नई तैनाती की गई है।

कांतेश कुमार, हृदयकांत और विनय तिवारी को कहां गए?
सीनियर आईपीएस अधिकारी शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर से हटाकर बेगूसराय क्षेत्र का पुलिस उप-महानिरीक्षक बनाया गया है। सत्यनारायण कुमार को आरा से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (उत्तरी मंडल), मुजफ्फरपुर का डीआईजी बनाया गया है, जबकि रमाशंकर राय को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-6, मुजफ्फरपुर से हटाकर पटना मुख्यालय में नई जिम्मेदारी दी गई है। सुशील कुमार को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर से विधिक मामले एवं नियम, पटना भेजा गया है। दिलनवाज अहमद को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14, पटना का सह-समादेष्टा बनाया गया है। संतोष कुमार को विशेष कार्य बल (प्रशिक्षण) से हटाकर किशनगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। कांतेश कुमार मिश्र को आर्थिक अपराध इकाई से मुजफ्फरपुर का वरीय पुलिस अधीक्षक, जितेंद्र कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 से अररिया का एसपी, विनय तिवारी को साइबर अपराध इकाई से गोपालगंज का एसपी, हृदय कांत को भागलपुर से आतंकवाद निरोधक दस्ता का एसपी और सुशील कुमार को मुजफ्फरपुर से गया का वरीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
GAD Bihar: नीतीश सरकार ने कई IAS अधिकारियों का किया तबादला, लिस्ट में यूपीएससी टॉपर समेत कई नाम

पूर्णिया रेंज के आईजी कौन बने, बेगूसराय के डीआईजी को कहां भेजा गया?
वहीं डीआईजी आशीष भारती को बेगूसराय क्षेत्र से हटाकर मुख्यालय एवं एएनटीएफ, पटना भेजा गया है। स्वप्ना गौतम मेश्राम को मिथिला क्षेत्र, दरभंगा से एसटीएफ, पटना पदस्थापित किया गया है। अवकाश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1, पटना से साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई भेजा गया है। आनंद कुमार को गया से विधि-व्यवस्था, पटना और कुमार आशीष को सारण से कोसी क्षेत्र, सहरसा भेजा गया है। इसके अलावा रवि रंजन कुमार को गृह रक्षा वाहिनी से पुलिस कल्याण, पटना, दीपक रंजन को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर और इरफानुल हक मंगनू को रेल एसपी से प्रोन्नत कर पटना रेल पुलिस क्षेत्र के डीआईजी पद की जिम्मेदारी दी गई है। कई अधिकारियों को पदोन्नति के साथ गैर-संवर्गीय पदों पर भी समायोजित किया गया है। विशेष कार्य बल में तैनात डीआईजी विवेकानंद को पदोन्नति देकर पूर्णिया का आईजी बनाया गया है। वहीं पूर्णिया के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल को एससीआरबी का पुलिस उप महा निरीक्षक बनाया गया है। चर्चित आईपीएस आदित्य कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनकी नियुक्ति एएनटीएफ मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो में थी। 

इन 10 पुलिस अधिकारियों का भी हुआ तबादला
  • विजय कुमार को बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
  • कामिनी बाला को सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी सह अपर निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • विशेष शाखा में तैनात पुलिस अधीक्षक रंजन कुमार को बीएमपी-6 का समादेष्टा बनाया गया है।
  • मुत्फिक अहमद को गृह रक्षा वाहिनी का समादेष्टा नियुक्त किया गया है।
  • बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद को बीएमपी-3, बोधगया का समादेष्टा बनाया गया है।
  • कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक (प्रशासन), पटना को पटना ग्रामीण का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
  • राकेश कुमार (स्टाफ ऑफिसर) को बीएमपी-4 का समादेष्टा नियुक्त किया गया है।
  • तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह को बिक्रमगंज का एसडीपीओ बनाया गया है।
  • गोगरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अखिलेश कुमार को पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के पद पर पदस्थापित किया गया है।
  • पटना रेल पुलिस के उपाधीक्षक सुबोध कुमार को बलिया अनुमंडल का पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed