सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Weather: Orange alert issued for dense fog in several districts of Bihar today: Weather forecast

Bihar Weather: आज बिहार के कई जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, वाहन चालक परेशान; पारा चार डिग्री तक पहुंचा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 10 Jan 2026 10:44 AM IST
विज्ञापन
सार

Weather Forcaste: घने कोहरे के कारण मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि सुबह-शाम यात्रा करते समय सावधानी बरतें। वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करें। ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें।

Bihar Weather: Orange alert issued for dense fog in several districts of Bihar today: Weather forecast
बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में ठंड का कहर जारी है। हवा की गति कम है लेकिन फिर भी कनकनी बढ़ती ही जा रही है। न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट देखी गई है, जिससे ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है। आज सुबह मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर, जमुई समेत कई जिलों घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना, तिरहुत, कोसी, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पश्चिम चंपारण (बेतिया/बगहा), पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), गोपालगंज, सिवान, सारण (छपरा), मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, भोजपुर (आरा), बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल, नालंदा (राजगीर), शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई शामिल हैं। 
Trending Videos


जानिए कहां कितनी ठंड पड़ी
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र, पटना द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 10 जनवरी 2026 को राज्य में न्यूनतम तापमान में कई जगहों पर गिरावट दर्ज की गई। सबसे ठंडा जिला गया रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नालंदा (राजगीर) में 5.2 डिग्री, शेखपुरा में 5.7 डिग्री, देहरी में 6.0 डिग्री और बक्सर में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में तापमान अपेक्षाकृत अधिक रहा। सुपौल में 10.8 डिग्री, मधेपुरा में 10.8 डिग्री, पूर्णिया में 10.0 डिग्री, किशनगंज में 10.7 डिग्री और मधुबनी में 10.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। पटना में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 9.6 डिग्री, दरभंगा में 9.4 डिग्री और छपरा में 8.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट देखी गई है, जिससे ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Bihar: किसान रजिस्ट्री का आंकड़ा 10 लाख पार, एक दिन में 42% की वृद्धि; विजय सिन्हा ने बताया क्या फायदा होगा?

पटना का मौसम कैसा रहेगा 
पटना में 10 से 14 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस दौरान सुबह के समय घने से मध्यम कोहरे के साथ ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति रहने की संभावना है। 10 जनवरी को अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि 11 जनवरी को अधिकतम 16 और न्यूनतम 9 डिग्री रहेगा। 12 से 14 जनवरी तक अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय दृश्यता कम रहने से यातायात प्रभावित हो सकता है। वहीं, सूर्योदय सुबह 6:37 बजे और सूर्यास्त 5:17 से 5:20 बजे के बीच होने का अनुमान है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed