{"_id":"696146eb5b05b003120fea59","slug":"bihar-news-dgp-vinay-kumar-warned-action-against-corrupt-policemen-patna-bihar-police-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: डीजीपी विनय कुमार ने दी सख्त चेतावनी, कहा- वर्दी में गुंडागर्दी करने वाले होंगे बर्खास्त; जेल भी जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: डीजीपी विनय कुमार ने दी सख्त चेतावनी, कहा- वर्दी में गुंडागर्दी करने वाले होंगे बर्खास्त; जेल भी जाएंगे
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : बिहार के डीजीपी ने अपने ही विभाग के पुलिसकर्मियों को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वर्दी की आड़ में अगर कोई पुलिसकर्मी गुंडागर्दी करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। वह बर्खास्त भी होगा और उसे जेल भी जाना होगा।
बिहार के डीजीपी विनय कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने राज्य के पुलिस महकमे को स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि खाकी की आड़ में अपराध करने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे पुलिसकर्मी जो वर्दी पहनकर 'गुंडई' करेंगे या अपराधियों के साथ सांठगांठ रखेंगे, उन्हें महज 15 दिनों के भीतर न सिर्फ सेवा से बर्खास्त किया जाएगा बल्कि उन्हें जेल भी भेजा जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police: बिहार में 71 IPS अधिकारियों का तबादला, इन जिलों के एसपी बदले गए; लिस्ट में कई चर्चित नाम भी हैं
लालची पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज
डीजीपी विनय कुमार ने हाल ही में गया, मोतिहारी, लालगंज (वैशाली) और छपरा में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता वाली आपराधिक वारदातों पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वर्दी पहनकर अगर कोई अपराधियों की तरह व्यवहार करेगा, तो वह अपराधी ही माना जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराध से कोई समझौता नहीं होगा। लालची पदाधिकारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने इन जिलों के वरीय अधिकारियों को दोषी कर्मियों के खिलाफ अविलंब विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं।
यह खबर भी पढ़ें-GAD Bihar: नीतीश सरकार ने कई IAS अधिकारियों का किया तबादला, लिस्ट में यूपीएससी टॉपर समेत कई नाम
बढ़ते अपराधों को देखते हुए डीजीपी विनय कुमार ने स्पष्ट किया कि फिलहाल नए साइबर थाने नहीं खोले जाएंगे, बल्कि वर्तमान थानों में ही मानव बल और तकनीक को बढ़ाया जाएगा ताकि साइबर अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि वर्दी सेवा का संकल्प है, शोषण का जरिया नहीं। राज्य में होने वाली हिंसक घटनाओं की जड़ में जमीन विवाद को प्रमुख कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि अब पुलिस की भूमिका की सूक्ष्मता से जांच होगी। जो भी पुलिसकर्मी आपराधिक वारदातों में संलिप्त पाया जाएगा, उसका स्थान विभाग में नहीं, जेल में होगा।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police: बिहार में 71 IPS अधिकारियों का तबादला, इन जिलों के एसपी बदले गए; लिस्ट में कई चर्चित नाम भी हैं
विज्ञापन
विज्ञापन
लालची पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज
डीजीपी विनय कुमार ने हाल ही में गया, मोतिहारी, लालगंज (वैशाली) और छपरा में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता वाली आपराधिक वारदातों पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वर्दी पहनकर अगर कोई अपराधियों की तरह व्यवहार करेगा, तो वह अपराधी ही माना जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराध से कोई समझौता नहीं होगा। लालची पदाधिकारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने इन जिलों के वरीय अधिकारियों को दोषी कर्मियों के खिलाफ अविलंब विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं।
यह खबर भी पढ़ें-GAD Bihar: नीतीश सरकार ने कई IAS अधिकारियों का किया तबादला, लिस्ट में यूपीएससी टॉपर समेत कई नाम
बढ़ते अपराधों को देखते हुए डीजीपी विनय कुमार ने स्पष्ट किया कि फिलहाल नए साइबर थाने नहीं खोले जाएंगे, बल्कि वर्तमान थानों में ही मानव बल और तकनीक को बढ़ाया जाएगा ताकि साइबर अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि वर्दी सेवा का संकल्प है, शोषण का जरिया नहीं। राज्य में होने वाली हिंसक घटनाओं की जड़ में जमीन विवाद को प्रमुख कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि अब पुलिस की भूमिका की सूक्ष्मता से जांच होगी। जो भी पुलिसकर्मी आपराधिक वारदातों में संलिप्त पाया जाएगा, उसका स्थान विभाग में नहीं, जेल में होगा।