सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur Bihar news : muzaffarpur marshal arts player shines in dav national sports

Bihar: मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने रायपुर में किया कमाल, कई पदक जीतकर किया बिहार का नाम रोशन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Fri, 09 Jan 2026 09:03 AM IST
विज्ञापन
सार

मुजफ्फरपुर की गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स 2025–26 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर अकादमी और बिहार का राष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाया।

Muzaffarpur Bihar news : muzaffarpur marshal arts player shines in dav national sports
बिहार के मार्शल आर्ट खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर से राज्य का मान बढ़ाया है। गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट अकादमी, मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी 6 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिन की डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स 2025–26 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। अकादमी के खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कई पदक जीते और बिहार तथा अकादमी का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता में दो श्रेणियों में कुल पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें तीन स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक हासिल किए।

Trending Videos

पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

विज्ञापन
विज्ञापन

अंडर-17 वर्ग:

  • प्रांशु राज (-80 किग्रा) – स्वर्ण पदक

  • उज्ज्वल कुमार (-70 किग्रा) – स्वर्ण पदक

  • शिवम कुमार (-48 किग्रा) – रजत पदक

अंडर-19 वर्ग:

  • सुशांत शेखर (-70 किग्रा) – कांस्य पदक

  • आदित्य कुमार (-52 किग्रा) – कांस्य पदक

उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट अकादमी, मुजफ्फरपुर से प्रशिक्षित हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से अकादमी और पूरे मुजफ्फरपुर जिले में हर्ष का माहौल है। अकादमी ने अपने कुशल अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व के माध्यम से अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किए हैं।

 

ये भी पढ़ें- Bihar: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे सरावगी, शराबबंदी व कानून-व्यवस्था पर जानें क्या बोले?

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर वुशू एसोसिएशन की सचिव ईशा मिश्रा ने कहा कि बेहतर प्रयास और अनुशासन के चलते अकादमी खिलाड़ियों के लिए लगातार कार्य कर रही है। यही कारण है कि यहां के खिलाड़ी लगातार पदक जीतकर बिहार का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार और संयुक्त सचिव निखिल सिंह ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed