सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gopalganj: grand Shivling departed for Kaithwalia amidst Vedic chants and slogans; devotees thronged Kuchaikot

Bihar: वैदिक मंत्रोच्चार और जयघोष के बीच कैथवलिया के लिए रवाना हुआ भव्य शिवलिंग, कुचायकोट में उमड़े श्रद्धालु

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: सारण ब्यूरो Updated Mon, 05 Jan 2026 07:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Gopalganj News: कुचायकोट से वैदिक मंत्रोच्चार, गाजे-बाजे और जयघोष के बीच 210 टन वजनी भव्य शिवलिंग पूर्वी चंपारण के कैथवलिया के लिए रवाना हुआ। मंत्री अशोक चौधरी सहित कई अतिथियों की मौजूदगी में पूजन संपन्न हुआ, प्रशासन ने सुरक्षा और मार्ग व्यवस्था संभाली।

Gopalganj: grand Shivling departed for Kaithwalia amidst Vedic chants and slogans; devotees thronged Kuchaikot
कुचायकोट से कैथवलिया के लिए रवाना हुआ भव्य शिवलिंग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में स्थापना के लिए लाए गए भव्य और दिव्य शिवलिंग को कुचायकोट से विधिवत पूजन-अर्चन, भव्य स्वागत और श्रद्धालुओं के उत्साहपूर्ण माहौल के बीच रवाना किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Trending Videos

 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी उपस्थित रहे। उनके साथ विधान पार्षद राजीव कुमार, बरौली विधायक मंजीत सिंह, धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य सायन कुणाल तथा अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग का पूजन कर कार्यक्रम को संपन्न कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
गाजे-बाजे और हर-हर महादेव के जयकारे
पूजन के उपरांत गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयघोष के बीच शिवलिंग लदे ट्रक को पूर्वी चंपारण के लिए रवाना किया गया। श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पूर्वी चंपारण में विश्वस्तरीय और सबसे भव्य रामायण मंदिर निर्माण का सपना तत्कालीन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष दिवंगत किशोर कुणाल ने देखा था। उसी सपने को साकार करने की दिशा में वर्ष 2023 में कैथवलिया में मंदिर का शिलान्यास किया गया।
 
शिवलिंग निर्माण और तकनीकी विशेषताएं
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जानी हैं और इसी क्रम में भगवान शिव की आराधना के प्रतीक विशाल शिवलिंग का निर्माण कराया गया है। तमिलनाडु के प्रसिद्ध शिल्पकला केंद्र महाबलीपुरम में एकल ग्रेनाइट पत्थर से 33 फीट ऊंचा और 33 फीट गोलाई वाला यह शिवलिंग तैयार किया गया है। करीब 210 टन वजनी शिवलिंग के परिवहन के लिए 96 पहियों वाले अत्याधुनिक ट्रक-ट्रेलर का उपयोग किया गया।
 
2300 किलोमीटर की यात्रा, 40 दिनों में पूरी
लगभग 2300 किलोमीटर की लंबी यात्रा 40 दिनों में पूरी कर शनिवार की तड़के शिवलिंग एनएच-27 के रास्ते उत्तर प्रदेश से बिहार के गोपालगंज जिले की सीमा में प्रवेश किया। शिवलिंग के पहुंचते ही कुचायकोट क्षेत्र में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और बीते तीन दिनों से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूबा रहा।

यह भी पढ़ें- Bihar: गोपालगंज पहुंचते ही विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का भव्य स्वागत, मंत्री अशोक चौधरी ने किया विधिवत पूजन
 
श्रद्धालुओं की तैयारियां और पुष्पवर्षा
सोमवार को उत्साह अपने चरम पर नजर आया। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जुटने लगे। टेंट लगाए गए और भव्य तोरण द्वार बनाए गए। दोपहर करीब एक बजे मंत्री अशोक चौधरी अन्य अतिथियों के साथ पहुंचे, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने जेसीबी मशीन पर चढ़कर शिवलिंग पर पांच कुंतल से अधिक फूलों की वर्षा की।


 
अपने संबोधन में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े रामायण मंदिर में 33 फीट ऊंचे शिवलिंग की स्थापना हम सभी के लिए गर्व और खुशी का विषय है। यह बिहार ही नहीं, पूरे देश की सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त करेगा। एनएच-27 पर बलथरी चेकपोस्ट से आगे तिवारी टोला गांव के पास बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने शिवलिंग ले जा रहे ट्रक को रुकवाकर स्वागत किया और विधिवत पूजा-अर्चना की। प्रशासनिक स्तर पर सड़क की स्थिति से लेकर डुमरिया पुल तक मार्ग का पूर्व आकलन किया गया।
 
महिला श्रद्धालुओं के मंगलगीत से भक्तिमय हुआ वातावरण
जिलाधिकारी पवन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने पूरे अभियान की मॉनिटरिंग की, जबकि सदर एसडीपीओ प्रांजल, थानाध्यक्ष दर्पण सुमन, बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा, सीओ मणिभूषण कुमार और बीईओ अशोक कुमार सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने पारंपरिक मंगलगीत और भक्ति गीत गाए। शिव-पार्वती विवाह और स्तुति गीतों से वातावरण श्रद्धा और आस्था से सराबोर हो उठा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed