{"_id":"6597e682e0b9d9d56d0aa019","slug":"youth-dies-due-to-collision-with-unknown-vehicle-in-banka-2024-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बांका में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने जांच की शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बांका में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने जांच की शुरू
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बांका
Published by: उदित दीक्षित
Updated Fri, 05 Jan 2024 04:52 PM IST
विज्ञापन
सार
रजौन थाना थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दामोदरपुर गांव के पास एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि कोई अज्ञात वाहन चालक उसे टक्कर मारकर फरार हो गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सड़क हादसे में युवक की मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर और रहीमडीह मुख्य मार्ग पर चार भौंरिया चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। हादसा गुरुवार देर रात को हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की शुरू। मृतक की पहचान दामोदरपुर के घंटू राय के 25 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रूप में हुई।

Trending Videos
रजौन थाना थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दामोदरपुर गांव के पास एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि कोई अज्ञात वाहन चालक उसे टक्कर मारकर फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार अमर दो भाइयों में बड़ा था। पिता घंटू राय की पहले ही मौत हो चुकी है। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।