{"_id":"6970dcfc83d4763e27078432","slug":"70-year-old-man-shares-first-vlog-and-here-s-why-24-5-million-people-watched-it-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: 70 साल के बुजुर्ग ने शेयर किया अपना पहला ब्लाॅग, क्यों 48 घंटे में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Video: 70 साल के बुजुर्ग ने शेयर किया अपना पहला ब्लाॅग, क्यों 48 घंटे में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Wed, 21 Jan 2026 07:34 PM IST
विज्ञापन
सार
My First Vlog Video: उत्तर प्रदेश के 70 साल के बुजुर्ग ने अपना पहला वीडियो ब्लाॅग सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है। इस वीडियो को अभी तक 2.6 करोड़ लोगों ने देख लिया है।
70 साल के बुजुर्ग ने शेयर किया अपना पहला ब्लाॅग, क्यों 48 घंटे में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
- फोटो : Instagram/instauncle_9
विज्ञापन
विस्तार
My First Vlog Video: कहा जाता है कि कुछ नया सीखने और करने में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। उत्तर प्रदेश के 70 साल के विनोद कुमार ने इस बात को सच साबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर रातों-रात दुनिया के बड़े-बड़े इन्फ्लुएंसर्स को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि विनोद कुमार ने ऐसा किया है कि वो सोशल मीडिया पर छा गए हैं।
Trending Videos
दरअसल, 70 साल के बुजुर्ग शख्स ने अपना पहला व्लॉग इंस्टाग्राम पर शेयर किया, तो उन्हें बिल्कुल भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी ईमानदारी करोड़ों सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ जाएगी। वह अपने वीडियो की शुरुआत में कहते हैं कि मैं 70 साल की उम्र में अपना पहला व्लॉग बना रहा हूं। मुझे व्लॉगिंग करना नहीं आता, लेकिन मैं खाली समय को सार्थक बनाने के लिए यह कोशिश कर रहा हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कितन लोगों ने देखा वीडियो
आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि उन्होंने अपना पहला वीडियो 19 जनवरी को शेयर किया था। उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाकर रख दिया है। सिर्फ दो दिनों में इस वीडियो पर 2.6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और 19 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
View this post on Instagram
Nostradamus: इस शहर में बहेंगी खून की नदियां, 7 महीने चलेगा भयानक युद्ध, नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों ने डराया
Nostradamus: इस शहर में बहेंगी खून की नदियां, 7 महीने चलेगा भयानक युद्ध, नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों ने डराया
बुजुर्ग शख्स की मासूमियत ने सोशल मीडिया पर लोगों के दिल को जीत लिया है। साथ ही लोगों के घर के बड़ों की याद दिला दी है। लोगों ने उन पर खूब प्यार बरसाया है। एक शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, अकल जी काम जारी रखिए, हम सभी का आपको सोपर्ट है। एक अन्य ने लिखा है- आपकी सादगी ही आपकी पहचान है।